शिक्षा

UGC NET 2025: नेट परीक्षा के लिए लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, देखें जरूरी डिटेल्स

UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। यहां देखें डिटेल्स-

2 min read
May 11, 2025

UGC NET 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो अभी भी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करें। 12 मई 2025 को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। आवेदन प्रक्रिया रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी।

13 मई तक जमा कर सकते हैं फीस 

यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी। वहीं 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 13 मई (रात 11:59) 2025 तक आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 14 मई से 15 मई (रात 11:59 बजे) 2025 तक ओपन रहेगी।। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025 थी। वहीं अब आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल 2025 से शुरू हुई। 

आवेदन शुल्क 

  • जनरल कैटेगरी - 1150 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस व ओबीसी एनसीएल कैटेगरी - 600 रुपये
  • एससी, एसटी, दिव्यांग कैटेगरी - 325 रुपये

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए योग्यता

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक के साथ डिग्री होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स जैसे कि ओबीसी- नॉन-क्रीमी लेयर/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 50 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं। वहीं चार वर्षीय स्नातक वाले भी नेट दे सकते हैं। 

इस तरह करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद आपको होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें 
  • इसके बाद अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करें
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें
  • अब आप कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें
Also Read
View All

अगली खबर