
UGC NET 2024: इस वर्ष करीब 9 लाख छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा दी थी। परीक्षा रद्द होने के वजह से ये छात्र काफी परेशान हैं। इन 9 लाख छात्रों के लिए री-एग्जाम कराया जाएगा। एनटीए द्वारा यूजीसी नेट (UGC NET 2024) की नई डेट जल्द ही घोषित की जाएगी। यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पात्रता तय की जाती है। लेकिन क्या यूजीसी नेट के दम पर युवाओं को नौकरी भी मिलती है? आइए, जानते हैं।
नेट का फुल फॉर्म है राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) और जेआरएफ मतलब जूनियर रिसर्च फेलोशिप। यूजीसी नेट, जेआरएफ परीक्षा प्राइवेट व सरकारी नौकरी और विविध करियर ऑप्शंस का गेटवे कहलाता है। यूजीसी द्वारा नेट जेआरएफ परीक्षा की रूपरेखा तैयार की जाती है। वहीं इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जाता है।
यदि आप यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) देना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर्स (PG) की डिग्री होनी चाहिए। पीजी के अंतिम साल में भी आप नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेट परीक्षा के लिए कोई तय उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) नहीं है। आप किसी भी उम्र तक नेट परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 31 वर्ष (अनारक्षित वर्ग) निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
यूजीसी नेट में दो पेपर होते हैं, पेपर-1 और पेपर-2। इन दोनों का ही सिलेबस अलग है। सिलेबस संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं। परीक्षा का पैटर्न नीचे देखें।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) और यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के बाद से छात्रों की रातों की नींद उड़ी हुई है। देश के दो सबसे बड़े एग्जाम में पेपर लीक होने से एनटीए की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। नीट यूजी, यूजीसी नेट के बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) परीक्षा भी रद्द कर दी गई।
Published on:
23 Jun 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
