22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश में Central Tribal University खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी

सरकार ने आंध्र प्रदेश में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय (Central Tribal University ) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Central Tribal University

Central Tribal University

सरकार ने आंध्र प्रदेश में केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय (Central Tribal University) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के रेली गांव में यह केंद्रीय विश्वविद्यालय खोला जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 की 13वीं अनुसूची के तहत की जाएगी।

प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पहले चरण में 420 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है। मंत्रिमंडल ने विश्वविद्यालय खोलने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना से आंध्र प्रदेश के इस पिछड़े इलाके के समावेशी विकास करने में मदद मिलेगी।

जावड़ेकर ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय के स्थापित होने के बाद जनजाति के लोगों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी। एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय जनजाति विश्वविद्यालय शैक्षणिक 250 स्टुडेंट्स के साथ सत्र 2019-20 से काम करना शुरू कर देगा। अगले 7 सालों में स्टुडेंट्स की संख्या बढ़कर 4 हजार हो जाएगी।