
uniraj admit card 2018,uniraj pg admit card 2018, univraj admit card 2018, uniraj pg exam time table 2018, uniraj exam 2018 time table, rajasthan university time table,
Uniraj Exam Revise Time Table राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा को प्रवेश पत्र में गड़बड़ी के चलते स्थगित कर दिया गया है। अव्यवस्था की पोल खुलने के बाद यह स्थिति सामने आई है। अगली 8 मार्च से होने वाली परीक्षा को स्थगित करके 12 मार्च से कर दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।
परीक्षा से पहले प्रवेश पत्रों में भारी गलतियां सामने आई। इसी के चलते अब विवि ने स्नातक (विज्ञान, वाणिज्य, कला वर्ग के नियमित व स्वयंपाठी छात्रों) की 8,9 व 10 मार्च को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। अब परीक्षा 12 मार्च से होगी। 12 मार्च से होने वाले पेपर तय टाइम टेबल के अनुसार यथावत रहेंगे। जबकि 8,9, 10 मार्च को तय पेपर बाद में होंगे।
UNIRAJ Exam 2018 Admit Card राजस्थान विश्वविद्यालय में 8 मार्च से शुरू हो रहीं स्नातक की परीक्षा से पहले प्रवेश पत्रों में गलतियां सामने आई है। गलतियों को ठीक करने के लिए विवि प्रशासन छात्रों से ही शुल्क वसूल रहा है। एेसे में छात्र पढ़ाई के बजाए चक्कर काट रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि आवेदन पत्रों में जो विषय भरे गए थे, प्रवेश पत्र में वह नहीं लिखे मिले। प्रवेश पत्रों में फोटो दूसरे छात्रों की आ रही है। कई छात्रों के प्रवेश पत्रों में छात्राओं की फोटो आई। वहीं जिन छात्रों ने द्वितीय वर्ष के लिए फॉर्म भरा था, उनके प्रवेश पत्रों पर प्रथम वर्ष लिखा आया। छात्रों से गलती सुधारने के लिए 150 रुपए वसूले जा रहे हैं।
गेट बंद कर किया प्रदर्शन
प्रवेश पत्रों में गलतियां ठीक नहीं होने से परेशान छात्रों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर प्रदर्शन किया। गेट बंद होने से अंदर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर बार परेशान विद्यार्थियों को समझा कर शांत करवाया गया।
छात्रों की पीड़ा Uniraj Admit Card Correction Process
प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी की बजाय बजाए किसी महिला की फोटो आ रही है। परीक्षा के पहले पढ़ाई करने के स्थान पर विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
स्वयंपाठी के तौर पर एक अभ्यर्थी ने बीए प्रथम वर्ष का फॉर्म भरा था। प्रवेश पत्र में समाजशास्त्र विषय के स्थान पर गणित का विषय आ रहा है। प्रशासनिक भवन में त्रुटि सही करवाने पहुंचा तो 150 रुपए की रसीट कटवानी पड़ी।
यह भी पढ़ें : UNIRAJ PG Time Table 2018 स्नातकोत्तर परीक्षा के लिए परीक्षा टाईम टेबल जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल जारी कर दिया है। जल्द ही UNIRAJ PG Admit Card 2018 भी आधिकारिक वेबसाइट http://www.univraj.org/mainpageNew.php पर जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र प्रिंट लेने के लिए विद्यार्थी अपने नाम या आवेदन संख्या सबमिट कर सकते हैं।
Updated on:
07 Mar 2018 10:05 am
Published on:
06 Mar 2018 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
