16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

University of Calcutta ने स्नातक कला और विज्ञान वर्ग पार्ट-1 के परीक्षा परिणाम किये जारी : यहाँ देखें

University of Calcutta ने स्नातक कला और विज्ञान वर्ग पार्ट-1 के परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर http://wbresults.nic.in/ जारी कर दिए...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 25, 2018

University of Calcutta

University of Calcutta

University of Calcutta ने स्नातक कला और विज्ञान वर्ग पार्ट-1 के परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर http://wbresults.nic.in/ जारी कर दिए। परीक्षा परिणाम देखने के लिए वेबसाइट http://wbresults.nic.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट खुलने के साथ ही "Result of B.A./B.Sc. Part-I (Honours,General & Major) Examination, 2017" दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना परीक्षा में आवंटित रोल नंबर डालना होगा। निचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना परिणाम देख सकेंगे। अपने परीक्षा परिणाम को सेव भी कर सकते है और प्रिंट भी ले सकते है।

Read More : Forest vacancy - वन विभाग, उत्तराखंड ने वेटेनरी डॉक्टर के पदों पर वैकेंसी निकाली, करें आवेदन

आपको बता दें University of Calcutta ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) और बैचलर ऑफ साइंस (B.S.C) भाग 1 (ऑनर्स, जनरल और मेजर) परीक्षा 2017 का परिणाम वेबसाइट पर आज जारी किया है। हाल ही 17 जनवरी को University of Calcutta ने को BCM पार्ट-1 (ऑनर्स और मेजर) परीक्षा परिणाम घोषित किए थे।

Read More : BEL recruitment - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स के 40 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

University of Calcutta ने 2 दिसंबर, 2017 को बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) और बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) पार्ट-1 (ऑनर्स एंड मेजर) परीक्षा, का आयोजन किया था। इससे पहले, इससे पहले विश्वविद्यालय ने बीकॉम - भाग 2 (ऑनर्स और जनरल) परीक्षा के परिणाम 29 नवंबर को जारी किए थे। अगर परिणाम की श्रेणी को देखें तो University of Calcutta ने बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट-3 (सामान्य) परीक्षा के परिणाम 31 अगस्त जारी किये थे। देखा जाये तो University of Calcutta ने 2017 की परीक्षा के परिणाम लगभग जारी कर दिए है। जितने भी परीक्षा परिणाम शेष बचें है वो भी जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे।

विधार्थियों को सलाह दी जाती हैं की वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर कभी भी देख सकते हैं। पिछले एक वर्ष तक के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की समस्या और परिणाम सम्बंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://wbresults.nic.in/ जरूर देखें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग