
rajasthan university
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि इस प्रक्रिया के लिए अंतिम तारीख १२ जून २०१८ है। एकेडमिक सेशन २०१८-१९ के लिए यह एडमिशन लिए जा रहे हैं। बीए/बीकॉम/बीएससी पास और ऑनर्स प्रोग्राम्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा और पोस्ट डिप्लोमा, पोस्ट पीजी डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीवीए, बीएमयूएस, बीपीईडी, बी लाइब्रेरी के लिए एडमिशन महाराजा/ महारानी/ कॉमर्स/ राजस्थान कॉलेज में लिए जाएंगे। राजस्थान यूनिवर्सिटी यह एडमिशन मेरिट के आधार पर देगी।
आपको बता दें कि सभी पीजी/ पीजी डिप्लोमा/ एमबीए/ एलएलबी/ बीए एलएलबी/ बीटेक - एमटेक व एसएफएस के पीजी कोर्स कें दाखिला एंट्रेंस टेस्ट यूआरएटीपीजी - २०१८ के जरिए होगा। यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस १५ मई से ही जारी कर दिए थे। अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म्स १ जून से जारी कर दिए गए थे। फॉर्म भर कर ऑनलाइन ही जमा करने की आखिरी तारीख १२ जून रात ११.५९ बजे तक है।
इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए पहली कट ऑफ मेरिट लिस्ट १६ जून को निकालेगी। वहीं आखिरी कट ऑफ मेरिट लिस्ट २८ जून को जारी होगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर कॉलेजिस में सीटें अलॉट की जाएंगी। इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट (सेकंड या थर्ड ईयर) और पीजी सेमिस्टर स्टूडेंट्स के लिए री-एडमिशन (फी डिपोजिशन) की आखिरी तारीख - ३० जून या फिर रिजल्ट आने के १० दिन के अंदर, इनमें से जो भी बाद में हो, वह होगी। क्लासेस २ जुलाई से शुरू होंगी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। अपना रिजल्ट चैक करने के लिए आपको राजस्थान यूनिवर्सिटी की रिजल्ट वेबसाइट - http://result.uniraj.ac.in/ पर जाना होगा। यहां आपको अपनी परीक्षा का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहां आप रोल नंबर या फिर अपने नाम दोनों ही तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Published on:
08 Jun 2018 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
