
UP B.ED 2025
UP B.ED 2025 Form Date: उत्तर प्रदेश बीएड परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू होंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी, इस बार भी परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक किये जा सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो करीब 2.25 लाख उम्मीदवारों ने बीएड परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
फोटो: 50 KB और 100 DPI के साथ JPG फॉर्मेट
सिग्नेचर: 50 KB, JPG फॉर्मेट
उंगलियों के निशान: 50 KB
कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए)
आय और जाति प्रमाणपत्र
आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये (लेट फीस 2,000 रुपये) देने होंगे ,वहीं यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये देने होंगे। वहीं लेट फीस के साथ 1,000 रुपये देने होंगे। साथ ही अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार को 1,400 रुपये और लेट फीस 2,000 रुपये आवेदन के लिए देने होंगे।
परीक्षा में उम्मीदवारों का प्रदर्शन देखकर उनकी रैंक जारी की जाएगी, जिसमें स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, प्राप्त अंक, पेपर 1 और पेपर 2 के सही-गलत उत्तर, और अन्य विवरण होंगे। परिणाम में यह भी बताया जाएगा कि उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के योग्य हैं या नहीं। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा और दोनों पेपर में एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे।
Updated on:
06 Feb 2025 01:11 pm
Published on:
06 Feb 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
