शिक्षा

UP B.ED 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के तारीखों की घोषणा, जान लें जरुरी डेट्स

UP B.ED 2025: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये (लेट फीस 2,000 रुपये) देने होंगे।

2 min read
Feb 06, 2025
CG B.ED 2025 ( File Photo patrika )

UP B.ED 2025 Form Date: उत्तर प्रदेश बीएड परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू होंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी, इस बार भी परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक किये जा सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो करीब 2.25 लाख उम्मीदवारों ने बीएड परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

UP B.ED 2025: आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स


फोटो: 50 KB और 100 DPI के साथ JPG फॉर्मेट
सिग्नेचर: 50 KB, JPG फॉर्मेट
उंगलियों के निशान: 50 KB
कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए)
आय और जाति प्रमाणपत्र
आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र

UP B.ED 2025: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये (लेट फीस 2,000 रुपये) देने होंगे ,वहीं यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये देने होंगे। वहीं लेट फीस के साथ 1,000 रुपये देने होंगे। साथ ही अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार को 1,400 रुपये और लेट फीस 2,000 रुपये आवेदन के लिए देने होंगे।

UP B.ED 2025 Exam: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन


परीक्षा में उम्मीदवारों का प्रदर्शन देखकर उनकी रैंक जारी की जाएगी, जिसमें स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, प्राप्त अंक, पेपर 1 और पेपर 2 के सही-गलत उत्तर, और अन्य विवरण होंगे। परिणाम में यह भी बताया जाएगा कि उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में भाग लेने के योग्य हैं या नहीं। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिनमें प्रत्येक के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा और दोनों पेपर में एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे।

Updated on:
06 Feb 2025 01:11 pm
Published on:
06 Feb 2025 01:03 pm
Also Read
View All
UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, बस होनी चाहिए ये योग्यता

PCI Election 2025 Results: कौन हैं प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष, 68 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

MPPSC Exam Calendar 2025-26: एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, जानिए किन तारीखों पर होंगी कौन सी परीक्षाएं

अगली खबर