
UP Board 10th-12th Registration Date Extended: शैक्षणिक सत्र 2024-25 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग सभी बोर्ड्स तैयारियों में जुट गई है। सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है। वहीं कई स्टेट बोर्डस ने भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है।
जारी नोटिस के अनुसार, अब 25 सितंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। लेकिन फीस भरने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। इस तारीख के बाद कैंडिडेट्स लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकते हैं। लेट फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है upmsp.edu.in
25 सितंबर के बाद स्कूल हेड सभी कैंडिडेट्स वैरिफाई करेंगे। वैरिफिकेशन का काम 26 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा। यदि कहीं किसी प्रकार की गलती मिलती है तो उसमें सुधार करना होगा। सुधार करने के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।
Published on:
15 Sept 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
