25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Compartment Exams 2025 कल से शुरू, दो पालियों में होगी परीक्षा

पहले ये परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 को होनी थीं, लेकिन कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए इसे 26 जुलाई के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र...

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anurag Animesh

Jul 25, 2025

UP Board Exams 2025

प्रतीकात्क तस्वीर (AI Image-Gemini)

UP Board Compartment Exams 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं शनिवार, 26 जुलाई 2025 से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 (हाईस्कूल) की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। साथ ही कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षाओं की निगरानी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और छात्रों को जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिलेगा।

UP Board Compartment Exams 2025: तारीख में बदलाव क्यों हुआ?

गौरतलब है कि पहले ये परीक्षाएं 19 जुलाई 2025 को होनी थीं, लेकिन कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए इसे 26 जुलाई के लिए पुनर्निर्धारित कर दिया गया। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए एक और अवसर है जो बोर्ड परीक्षा में कम अंक लाने या फेल होने के कारण पास नहीं हो सके। इसके जरिए वे अपने अंक सुधार सकते हैं।

UP Board Compartment Exams: रिजल्ट और पिछली परीक्षा की जानकारी

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम 25 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था। इस साल 90.11% छात्र पास हुए थे।12वीं का रिजल्ट भी 25 अप्रैल 2025 को आया था जिसमें 81.15% छात्र सफल हुए थे। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 86.37% और लड़कों का 76.60% रहा था। मुख्य परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।