
UP Board Exam 2025
Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, हालांकि प्रयागराज जिले में यह परीक्षा 9 मार्च को होगी। परीक्षा का आयोजन राज्य के अन्य 74 जिलों में सोमवार से शुरू हुआ है। पहले दिन की परीक्षा में, सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हाईस्कूल के हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा हो रही है। इसी समय इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरी पाली में, दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हाईस्कूल के हेल्थकेयर और इंटरमीडिएट के हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह परीक्षा पहली बार यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत आयोजित की जा रही है। इस अधिनियम के तहत, किसी भी साल्वर गिरोह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
इस साल की परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं रजिस्टर हैं, जिनमें 27,32,216 हाईस्कूल और 27,05,017 इंटरमीडिएट के छात्र हैं। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र और 12,82,458 छात्राएं रजिस्टर हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 14,58,983 छात्र और 12,46,024 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा, हाईस्कूल में 22 और इंटरमीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी रजिस्टर हैं। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूमों की निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही है।
Published on:
24 Feb 2025 09:33 am

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
