16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC NET Result December 2024: परीक्षा में फेल होने के बाद आपके पास हैं ये ऑप्शन, जान लें सभी विकल्प

UGC NET Result December 2024 22 फरवरी 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Feb 23, 2025

UGC NET Result December 2024

UGC NET Result December 2024

National Testing Agency (NTA) ने UGC NET Result December 2024 22 फरवरी 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 26 जनवरी 2025 के बीच किया गया था, जिसमें कुल 6,49,490 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

यह खबर पढ़ें:-REET 2025: इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, जानें कारण

UGC NET Result December 2024: फेल हुए उम्मीदवारों के लिए आगे क्या?


अगर कोई उम्मीदवार UGC NET exam में सफल नहीं हो पाता है, तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके पास अभी भी कई विकल्प उपलब्ध हैं। वे इस परीक्षा को जून 2025 सेशन में दोबारा देने की तैयारी कर सकते हैं या अन्य वैकल्पिक करियर ऑप्शन तलाश सकते हैं।

यह खबर पढ़ें:-देश के इन दो प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

UGC NET Exam: अन्य करियर विकल्प

राज्य पात्रता परीक्षा (SLET) में भाग लें
कई राज्य सरकारें State Level Eligibility Test(SLET) आयोजित करती हैं। अगर कोई उम्मीदवार यूजीसी नेट में सफल नहीं हो पाया है, तो वह राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा में शामिल होकर राज्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चरर पद के लिए आवेदन कर सकता है।

सीटीईटी (CTET) परीक्षा दें
यदि कोई उम्मीदवार स्कूल टीचिंग में रुचि रखता है, तो वह Central Teachers Eligibility Test (CTET) में शामिल हो सकता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक के रूप में नौकरी पाने के अवसर बढ़ जाते हैं।

प्राइवेट संस्थानों में टीचिंग के अवसर
कई प्राइवेट विश्वविद्यालय और कॉलेज ऐसे उम्मीदवारों को भी टीचिंग पोजिशन के लिए मौका देते हैं, जिनके पास यूजीसी नेट या जेआरएफ क्वालिफिकेशन नहीं होती। इसके अलावा, कुछ निजी संस्थान रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी अवसर प्रदान करते हैं।

UGC NET Result December 2024 में पास नहीं हुए उम्मीदवारों के पास दोबारा परीक्षा देने के साथ ही कई और अलग-अलग ऑप्शन हैं। उम्मीदवार इन विकल्पों पर भी गौर कर सकते हैं।

यह खबर पढ़ें:-REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, जानें ड्रेस कोड