11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018- जानिए आपके जिले में कितना रहा परीक्षा परिणाम का प्रतिशत

कुछ जिलों का परिणाम अच्छा रहा तो कुछ जिलों का परिणाम औसत रहा। तो जानिए कि किस जिले का परिणाम कितना रहा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Apr 29, 2018

up-board-result-2018-district-performance-in-intermediate-result

कुछ जिलों का परिणाम अच्छा रहा तो कुछ जिलों का परिणाम औसत रहा। तो जानिए कि किस जिले का परिणाम कितना रहा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए है। इस बार की परीक्षा में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 6.02 और इंटर में 10.19 प्रतिशत कम परीक्षार्थी पास हुए हैं।इस बार बोर्ड परीक्षा लड़कियों ने बाजी मारी।इलाहाबाद की अंजली वर्मा ने 96.33 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल में टॉप किया अंजली ने परीक्षा में 578 मार्क्स प्राप्त किए हैं।और इंटर फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने 93.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज के छात्र रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के साईं इंटर कॉलेज के आकाश मौर्या ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। परीक्षा में दोनों को 93.20 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों ने कुल 500 अंकों में से 466 नंबर प्राप्त किए हैं। इस बार पिछले साल के नतीजों की तुलना में 40 दिन पर पहले रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे लेकिन बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर सख्ती की गई थी। परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद 11 लाख 32 हजार से ज्यादा हाई स्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा 8549 केद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे। कुछ जिलों का परिणाम अच्छा रहा तो कुछ जिलों का परिणाम औसत रहा। तो जानिए कि किस जिले का परिणाम कितना रहा।

कानपुर नगर 86.85

शामली 86.80

सीतापुर 86.71

महोबा 86.67

बिजनौर 86.12

फतेहपुर 83.94

बांदा 83.86

लखनऊ 91.24

अमरोहा 91.15

गाजियाबाद 90.82

हापुड़ 89.75

सहानपुर 88.94

गौतमबुद्ध नगर 87.40

चित्रकूट 87.21

बागपत 86.88

मुजफ्फरनगर 85.26

बुलंदशहर 85.09

हमीरपुर 84.00

मेरठ 83.39

सोनभद्र 83.10

अंबेडकर नगर 82.25

उन्नाव 82.41

औरेया 70.01

गोंडा 68.83

गाजीपुर 68.27

जौनपुर 67.72

गोरखुपर 67.61

रामपुर 78.95

अमेठी 78.82

बदांयू 78.62

संभल 78.39

बलरामपुर 77.32

सुल्तानपुर 77.30

फर्रुखाबाद 76.71

कुशीनगर 75.63

लखीमपुर खीरी 75.48

फैजाबाद 75.43

बस्ती 75.18

कासगंज 75.06

चंदौली 61.75

हाथरस 61.75

बहराइच 61.60

देवरिया 60.92

महाराजगंज 75.05

जालौन 73.88

रायबरेली 72.84

शाहजहांपुर 72.83

कानपुर देहात 72.78

मुरादाबाद 82.13

बरेली 81.85

ललितपुर 81.65

वाराणसी 81.61

बाराबंकी 80.66

सिद्धार्थ नगर 80.47

इटावा 79.70

फिरोजाबाद 71.75

मिर्जापुर 70.22

संत कबीरनगर 66.29

पीलीभीत 65.97

मऊ 65.81

मैनपुरी 65.35

बलिया 65.20

संबंधित खबरें

आगरा 65.07

हरदोई 64.57

भदोही 63.33

श्रावस्ती 61.93

मथुरा 59.94

आजमगढ़ 58.80

अलीगढ़ 56.42

इलाहाबाद 56.39

कौशाम्बी 55.69

प्रतापगढ़ 53.65

झांसी 79.40

कन्नौज 72.61

एटा 72.55


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग