
UP DElEd Merit List 2024
UP DElEd Merit List 2024: UP DElEd से जुड़ा जरुरी अपडेट सामने आ गया है। UP DElEd Merit List 2024 जारी कर दिया गया है। डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए 325769 लाख उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से चेक किया जा सकता है। साथ ही इस लिस्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। चॉइस फिलिंग प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की बात करें तो इसमें 1 से 2,40,000 तक रैंक वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण संस्थान के चयन के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 5,000 रुपये का अग्रिम शुल्क जमा करना होगा। यह फीस संस्थान के चॉइस फिलिंग करते समय भरना होगा। शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2025 तय की गई है।
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर "मेरिट रैंक डाउनलोड करें" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
मांगे गए जरुरी डिटेल्स को भरें।
आपका रैंक कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा।
इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं।
चॉइस फिलिंग करने के बाद उम्मीदवारों को उनकी रैंक के मुताबिक प्रशिक्षिण संस्थान अलॉट किया जाएगा। अपनी पसंद के अनुसार उम्मीदवार चॉइस फिलिंग प्रक्रिया में संस्थान का चुनाव कर सकते हैं। जो संस्थान उन्हें संस्थान किया जाएगा, वहां से उन्हें ट्रेनिंग लेनी होगी।
Published on:
26 Dec 2024 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
