19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Home Guard Recruitment 2025: यूपी होमगार्ड भर्ती में इस तरह होगा उम्मीदवारों का चयन, जानें सिलेक्शन प्रोसेस

UP Home Guard Bharti: अधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछली भर्तियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आवेदकों को न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक होगा।

पटना

Anurag Animesh

Jun 19, 2025

UP Home Guard Recruitment 2025
UP Home Guard Recruitment 2025(Symbolic AI Image)

UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अहम अवसर आने वाला है। राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश भर में होमगार्ड के लगभग 44,000 पदों को भरने की योजना बना रही है। खबरों के अनुसार, इस भर्ती के लिए मंजूरी मिल चुकी है और विभागीय स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। संभावना है कि भर्ती की प्रक्रिया जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स

UP Home Guard Selection Process: चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

इस बार की भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इसे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।

लिखित परीक्षा– जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता (रीजनिंग) जैसे विषय शामिल होंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)– उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस को परखा जाएगा।
इंटरव्यू- अंतिम चयन से पहले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा।
पूरा चयन प्रोसेस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

UP Home Guard Recruitment 2025: जरुरी योग्यता व आयु सीमा

हालांकि अधिकारिक नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं की गई है, लेकिन पिछली भर्तियों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आवेदकों को न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक होगा। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष रखी जा सकती है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलने की संभावना है।

UP Home Guard Bharti: भर्ती का संभावित शेड्यूल


जुलाई 2025: भर्ती विज्ञापन जारी
जुलाई-अगस्त 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सितंबर 2025: लिखित परीक्षा
अक्टूबर 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
नवंबर 2025: इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन
दिसंबर 2025: अंतिम चयन सूची का प्रकाशन

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन