scriptUP NEET Counselling 2020: यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स | UP NEET Counselling 2020 Registration | Patrika News
शिक्षा

UP NEET Counselling 2020: यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

UP NEET Counselling 2020: उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET काउंसलिंग…

Nov 05, 2020 / 01:54 pm

Deovrat Singh

NEET 2020

NEET 2020: reserve medical college seats for govt school student

UP NEET Counselling 2020: उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET काउंसलिंग की पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 5 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर शुरू हो रही है। UP NEET Counselling 2020 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है। सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस 2,000 रुपये है।

पंजीकृत उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुने गए नोडल केंद्रों पर अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाइड कराना होगा और 6 से 9 नवंबर 2020 के बीच सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी. वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सभी ऑरिजनल दस्तावेजों को जमा करना होगा.

Security Fees

सरकारी संस्थानों के लिए सिक्योरिटी फीस 30,000 रुपये है। प्राइवेट मेडिकल सीटों के लिए सिक्योरिटी फीस 2 लाख रुपये है और प्राइवेट दंत चिकित्सा सीटों के लिए फीस 1 लाख रुपये है। उम्मीदवार जो राज्य कोटे की सीटों के लिए पात्र हैं, वे सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल दोनों सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Home / Education News / UP NEET Counselling 2020: यूपी नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो