UPESSC UP Assistant Professor Recruitment: उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। अब इस भर्ती के पात्रता में बदलाव किया गया है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख में भी बदलाव किया गया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से भर्ती की पात्रता में बदलाव किया गया है। ये बदलाव अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन देने के बाद किया गया है। छात्रों के प्रत्यावेदन पर विचार करने के बाद आयोग ने न्यूनतम योग्यता नियमों में संशोधन किया है। पहले भाषा में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य थी, जिसे संशोधित करके मानविकी कर दिया गया है।
वहीं शिक्षाशास्त्र में पीएचडी या डीफिल उपाधि धारक ऐसेअभ्यर्थी जिन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2009 विनियम के अनुसार पीएचडी उपाधि प्राप्त की है, उन्हें भी शामिल किया जाएगा।
23 मई को जारी नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 जून थी, ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 12 जून शाम 5 बजे तक थी। वहीं बदलाव के बाद अब अभ्यर्थी 21 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून और ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 23 जून की रात 12 बजे कर दी गई है।
इस भर्ती के लिए 55 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान/गणित / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य/ मानविकी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (बीएड शिक्षण के लिए) विशेषक्षता के क्षेत्र में संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन में उपाधि (एमएड शिक्षण के लिए) एवं 55 फीसदी अंकों के साथ एमएड उपाधि।
या
55 फीसदी अंकों के साथ शिक्षाशास्त्र विषय में परास्नातक (एमए शिक्षाशास्त्र) उपाधि या 55 फीसदी अंकों के साथ बीए़ड या समकक्ष उपाधि
या
शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी या डीफिल उपाधि धारक वाले अभ्यर्थी जिन्होंने यूजीसी (पीएचडी डिग्री प्राप्त करनेके लिए न्यूनतम मानक या प्रक्रिया) विनियम 2009 के अनुसार पीएचडी की डिग्री हासिल की है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा UPESSC की ओर से 62 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को इसमें छूट मिलेगी। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2000 रुपये, अनुसूचित जाति के लिए 1000 रुपये और अनुसूचित जनजाति के लिए 1000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है।
Updated on:
11 Jun 2025 10:50 am
Published on:
11 Jun 2025 10:12 am