
Viral Video Of UPSC Aspirant: संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा के गुरुग्राम केंद्र में एक छात्रा को देर से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें दाखिला नहीं मिला तो उनके माता-पिता निराश हो गए। छात्रा की मां बेहोश हो गई और वहीं पिता फूट-फूटकर रोने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो (Viral Video) में बेटी की मां गेट पर बेहोश नजर आ रही हैं। वहीं पिता फूट-फूटकर रो रहे हैं। माता पिता को परेशान देखकर बेटी उन्हें समझाती है कि वे दूसरी बार परीक्षा दे देगी। बेटी कहती है, “पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं। पानी पीजिए, हम अगली बार परीक्षा दे देंगे”। बेटी के इतना कहने के बाद पिता कहते हैं, “हमारा एक साल गया बाबू।’ इसके बाद बेटी उनसे कहती है, “कोई बात नहीं, उम्र कहां निकली जा रही। खुद को संभालिए!” इस वीडियो को X अकाउंट पर @333maheshwariii के आईडी से शेयर किया गया है।
X यूजर साक्षी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती है, “उस माता-पिता की हालत जो अपनी बेटी के साथ उसे UPSC Prelims परीक्षा केंद्र पर छोड़ने आए थे क्योंकि उनकी बेटी को देर से आने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा 9:30 बजे शुरू होती है और वे 9 बजे केंद्र पर पहुंच गए थे। लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया।
इस पोस्ट के वायरल होते ही कई यूजर्स इस घटना पर दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेटी एक बेहतरीन यूपीएससी कैंडिडेट होने का संकेत दे रही है। अपनी मां को ऐसी हालत में देखने के बाद भी वो पैनिक नहीं हुई।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कई परीक्षा केंद्रों पर 9:25 में छात्रों को प्रवेश दिया गया।
Published on:
22 Jun 2024 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
