14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC Cadre Allocation: कैसे आवंटित किया जाता है किसी भी अफसर को कैडर, यहां समझिए पूरा प्रोसेस

UPSC Cadre Allocation: अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताओं और राज्य में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर पद और राज्य कैडर सौंपे जाते हैं। LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए जाते वक्त ही सभी कैंडिडेट्स से उनकी पसंद के कैडर के बारे में पूछ लिया जाता है। जानिए कैडर आवंटित करने का पूरा प्रोसेस-

2 min read
Google source verification
UPSC Cadre Allocation

UPSC Cadre Allocation: बीते रोज संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम (UPSC CSE Result 2024) जारी कर दिया है। कुल 1009 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवारों की लिस्ट में 725 पुरुष हैं और 284 महिलाएं हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद सभी कैंडिडेट्स ट्रेनिंग के लिए LBSNAA जाते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जानना बहुत जरूरी है कि किस तरह कैंडिडेट्स को कैडर अलॉट होता है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान का वो गांव जो सिर्फ बनाता है IAS-IPS, देश भर में मशहूर यहां की कहानी, आप भी पढ़ें

कैसे अलॉट होता है कैडर

अधिकारियों को उनकी प्राथमिकताओं और राज्य में उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर पद और राज्य कैडर सौंपे जाते हैं। LBSNAA में ट्रेनिंग के लिए जाते वक्त ही सभी कैंडिडेट्स से उनकी पसंद के कैडर के बारे में पूछ लिया जाता है। कैंडिडेट्स उन राज्यों का नाम चुनते हैं जहां वे ट्रेनिंग के बाद अपनी सेवा देना चाहते हैं। 

यह भी पढ़ें- ये 5 IIT कराता है AI और डेटा साइंस में बीटेक | IIT College

क्या है डीएफ (DAF Kya Hai)

कैडर आवंटित करने के लिए सभी कैंडिडेट्स से एक फॉर्म भराया जाता है, जिसे डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) के नाम से जाना जाता है। इस फॉर्म में सभी कैंडिडेट्स अपने पसंद का राज्य चुनते हैं। कैंडिडेट्स को ये नाम घटते क्रम (Descending Order) में देने होते हैं। फिर प्राथमिकता और रिक्तियों के आधार पर कैडर आवंटित (UPSC Cadre Allocation) किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- IAS Cadre: सिर्फ DM ही नहीं बनाए जाते हैं IAS पोस्ट के कैंडिडेट्स, इन पदों पर भी हो सकती है पोस्टिंग

5 जोन में बांटा जाता है यूपीएससी कैडर

भारत में यूपीएससी राज्य कैडर लिस्ट को 5 जोन में बांटा गया है। जोन 1 में AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territories), हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा आता है। वहीं जोन 2 में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा आता है। जोन 3 में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आता है। वहीं जोन 4 में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा आता है और जोन 5 में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल आता है।