17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC सिविल सर्विस के इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी, जान लें तारीख और समय

UPSC: आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि संघ लोक सेवा...

less than 1 minute read
Google source verification
UPSC CSE Interview

UPSC CSE Interview

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के पर्सनल इंटरव्यू के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक यूपीएससी इंटरव्यू 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 17 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। यूपीएससी द्वारा जारी किया गया डिटेल शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

UPSC CSE Interview: नोटिस जरिए बताई गई तारीख


आयोग ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 09 दिसंबर, 2024 को घोषित सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के परिणाम के आधार पर इंटरव्यू 07.01.2025 से शुरू करने जा रही है। इस परीक्षा के लिए समय पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे से रहेगा और दोपहर के सेशन के लिए 1 बजे से इंटरव्यू का समय रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Delhi Nursery Admission 2025: आज है दिल्ली नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख, जान लीजिये उम्र लिमिट सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

UPSC: डीएएफ जमा करना अनिवार्य


उम्मीदवारों का DAF जमा करना भी अनिवार्य है। जो भी उम्मीदवार निर्धारित तारीख और समय के भीतर डीएएफ-II अंतिम रूप से जमा नहीं कर पाएं हैं, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। साथ ही उन्हें कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा। UPSC की तरफ से जानकारी दी गई है कि चयनित 2845 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के ई-समन लेटर जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस ई-समन को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:School Holiday Calendar 2025: अगले साल 2025 में इन तारीखों पर स्कूलों में रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग