27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या इस साल का UPSC CSE Prelims का पेपर मुश्किल था?…जानिए परीक्षा में क्या-क्या पूछा गया

UPSC CSE Prelims Exam 2024: यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 में छात्रों ने भाग लिया। इस वर्ष के जीएस पेपर की बात करें तो ये मॉडरेट था। इसमें मिले-जुले सवाल आए थे। आइए, जानते हैं इस बार का यूपीएससी सीएसई परीक्षा कैसा रहा

2 min read
Google source verification
UPSC CSE Prelims 2024

UPSC CSE Prelims Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने इस साल 16 जून को यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 आयोजित की थी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। इस वर्ष के जीएस पेपर की बात करें तो ये मॉडरेट था। इसमें मिले-जुले सवाल आए थे, कुछ कठिन तो कुछ आसान। ऐसे में परीक्षा के लेवल को बहुत टफ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, ये बहुत हल्का भी नहीं था।

13 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था आवेदन 

कई रिपोर्ट्स का ये कहना है कि वर्ष  2023 के मुकाबले इस बार के यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा सरल थी। जीएस और सीसैट के पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए गए थे। सेशन वन में जीएस का पेपर आयोजित किया गया, जिसके लिए दो घंटे का समय दिया गया। वहीं सेशन टू में सीसैट का पेपर आयोजित हुआ, जिसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया गया था। इस साल 1056 वैकेंसी के लिए 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार ने परीक्षा दी है। 

यह भी पढ़ें- एससी ने NTA को लगाई फटकार, कहा- 0.001% भी लापरवाही हुई है तो स्वीकार करें

एनसीईआरटी की किताब से आए थे सवाल (NCERT Books)

इस साल के पेपर में बहुत सारे सवाल करेंट अफेयर्स से पूछे गए थे। वहीं कई सवाल स्टेटमेंट टाइप थे। वहीं एनसीईआरटी की किताबों (NCERT Books) से भी सवाल आए थे।

यह भी पढ़ें- बदल गया PG Course, चार साल के ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं एक साल का पीजी, जानिए नियम

पहले पेपर में कैसे सवाल पूछे गए 

करेंट अफेयर्स, साइंस, टेक्नोलॉजी, हिस्ट्री जैसे विषयों से सवाल आए। सामाजिक विज्ञान में 18 सवाल आए जो एप्लिकेशन बेस्ड थे, ये आसान से मॉडरेट थे। 

इकोनॉमी में 15 एप्लिकेशन बेस्ड सवाल आए जो मॉडरेट थे।

हिस्ट्री, साइंस एंड टेक्नोलॉजी से 9-9 सवाल आए, जिसमें इतिहास के एवरेज और साइंस के सवाल आसान थे। 

ज्योग्राफी से 19 सवाल और करेंट अफेयर्स से 20 सवाल आए थे। ज्योग्राफी के स्टेटिक तो करेंट अफेयर्स के सवाल एप्लिकेशन बेस्ड थे। 

दूसरे पेपर में कैसे सवाल पूछे गए 

सीसैट क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमें 33 परसेंट अंक लाना जरूरी है। पूछे गए सभी सवाल का लेवल मॉडरेट था। 

रीजनिंग एबिलिटी से 35 से 40 सवाल आए। 

रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन से 22 से 24 सवाल

न्यूमेरिकल एबिलिटी से 23 से 25 सवाल आए हैं