21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर समेत कई पोजीशन के लिए वैकेंसी

इस भर्ती के के माध्यम से अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता के 5, अतिरिक्त विधि सलाहकार के 18, सहायक सरकारी अधिवक्ता का 1, उप सरकारी अधिवक्ता के 2 और उप विधि सलाहकार के 12 पद शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Sep 14, 2025

UPSC

UPSC

Union Public Service Commission (UPSC) ने लिए भर्ती निकाली है। जिसमें मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और अन्य पद शामिल हैं। आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 213 रिक्तियों को भरने की योजना बनाई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चल रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

UPSC: इन पदों के लिए होगी भर्ती


इस भर्ती के के माध्यम से अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता के 5, अतिरिक्त विधि सलाहकार के 18, सहायक सरकारी अधिवक्ता का 1, उप सरकारी अधिवक्ता के 2 और उप विधि सलाहकार के 12 पद शामिल हैं। वहीं, व्याख्याता (उर्दू) के लिए 15, चिकित्सा अधिकारी के 125, लेखा अधिकारी के 32 और सहायक निदेशक के 3 पदों पर भर्तियां होंगी।

UPSC Vacancy: ऐसे कर पाएंगे आवेदन


आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवारों को सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना आवश्यक है। सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद पेज डाउनलोड करना और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखना होगा, ताकि आगे की प्रक्रिया में किसी भी तरह की परेशानी न हो।

UPSC Recruitment: इतने लगेंगे आवेदन शुल्क


आवेदन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है।