
Photo Source- Social Media
Union Public Service Commission (UPSC) ने सोमवार को भारतीय वन सेवा (IFS,Indian Forest Service) परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष रांची की कनिका अनभ ने देशभर में पहला स्थान हासिल कर शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है। कनिका अनभ ने इस परीक्षा में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार और तीसरे स्थान पर अनुभव सिंह रहे।
यह खबर भी पढ़ें:-IIT Madras ने शुरू किए दो नए B.Tech कोर्स, इसी सेशन से होगी शुरुआत
मीडिया से बात करते हुए कनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि सभी ने हर कदम पर उनका मनोबल बढ़ाया और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को सुझाव दिया कि वे एनसीईआरटी की किताबों से सिलेबस के अनुरूप तैयारी करें और बुनियादी अवधारणाओं को अच्छे से समझें।
कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा खूंटी में प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज के पद से सेवानिवृत्त हैं और उनकी माता अनिता सिन्हा गृहिणी हैं। रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल (बायोलॉजी सेक्शन) की पूर्व छात्रा कनिका ने बताया कि सिविल सेवा की तैयारी में केवल सिलेबस कवर करना ही नहीं, बल्कि लिखने की स्किल को भी विकसित करना आवश्यक होता है। उनकी सफलता पर जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है और कनिका की उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस साल कुल 143 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें से 40 सामान्य वर्ग, 19 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 50 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 23 अनुसूचित जाति (SC) और 11 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं। मुख्य परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित किए गए।
Published on:
20 May 2025 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
