
UPSC NDA 1 Result 2025
NDA Result 2025 pdf Download: Union Public Service Commission(UPSC) ने National Defense Academy(NDA) और Naval Academy(NA) परीक्षा-1, 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। NDA 1 परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को किया गया था। जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर सूची में शामिल हैं, उन्हें अब सेना, नौसेना और वायु सेना के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 155वें कोर्स तथा भारतीय नौसेना अकादमी के 117वें कोर्स (INAC) में एडमिशन के लिए सेवा चयन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ये कोर्स 2 जनवरी 2026 से शुरू होंगे।
आयोग ने सफल उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के भीतर भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके बाद, उन्हें चयन केंद्र और इंटरव्यू की तारीख की सूचना उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
UPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि SSB इंटरव्यू में शामिल होते समय उम्मीदवारों को अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। यदि किसी अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन या लॉगिन में कोई समस्या आती है, तो वह dir-recruiting6-mod@nic.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है।
रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर, UPSC NDA, NA I Results 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट की PDF खोलें.
अपना रोल नंबर/नाम डालकर अपना रिजल्ट चेक करें.
रिजल्ट शीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट रखें.
Published on:
29 Apr 2025 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
