5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC Success Story: 2 साल के बच्चे की जिम्मेदारी और एक तरफ IAS बनने का सपना, परिवार के सपोर्ट से पुष्पलता ने क्रैक की परीक्षा

UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा, देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करना तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप शादी में हो और आपके ऊपर परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी हो। हालांकि, पुष्पलता ने पति और ससुराल की मदद से इस मुश्किल परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। आइए, जानते हैं उनकी कहानी-

2 min read
Google source verification
UPSC Success Story

यूपीएससी सक्सेस स्टोरी पुष्पलता यादव (क्रेडिट-पत्रिका)

UPSC Success Story: भले ही समाज ने महिलाओं को अभी तक चूल्हे-चौके में बांध रखा हो। लेकिन वर्तमान समय में महिलाओं ने ये साबित कर दिया है कि वे घर परिवार के साथ साथ खुद के लिए रोटी भी कमा सकती हैं और खुद की पहचान भी बना सकती हैं। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश करती हैं पुष्पलता यादव।

परिवार वालों की मदद से सच किया सपना

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा, देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा को पास करना तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप शादी में हो और आपके ऊपर परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी हो। हालांकि, पुष्पलता ने पति और ससुराल की मदद से इस मुश्किल परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। दिलचस्प तो ये है कि जब पुष्पलता ने आईएएस बनने का तय किया तब तक उनकी शादी को करीब 3-4 साल हो गए थे। 

यह भी पढ़ें- Sainik School Rewa Admission: ‘आर्मी अफसरों की फैक्ट्री’ कहलाता है मध्य प्रदेश का ये सैनिक स्कूल, जानिए कैसे मिलता है दाखिला

पढ़ाई के बीच में हुई शादी

पुष्पलता का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था। यहीं से उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी हुई। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल की। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने प्राइवेट नौकरी शुरू कर दी और साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गईं। लेकिन 2011 में उनकी शादी हो गई। शादी के बाद बच्चा हुआ और पुष्पलता घर परिवार की जिम्मेदारियों में रह गईं।

यह भी पढ़ें- कितने पढ़े-लिखे हैं बिहार वाले खान सर | Khan Sir

80वीं रैंक हासिल कर सभी को चौंकाया

लेकिन फिर एक दिन उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया। हालांकि, ये उनके लिए आसान नहीं था। शुरू के दो वर्ष उनको सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2017 में अपने तीसरे प्रयास में UPSC CSE में AIR 80वीं रैंक हासिल की।