शिक्षा

UPSC Success Story: टॉपर Shakti Dubey से आगे निकली बिहार की ये बेटी, यूपीएससी में हासिल किए इतने मार्क्स, IIMC से ली है पत्रकारिता की डिग्री

UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं इस परीक्षा में बिहार की बेटी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं रुचिका झा की-

2 min read
Apr 30, 2025

UPSC Success Story Ruchika Jha: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। पहले पांच टॉपर में तीन लड़कियां रहीं। वहीं इस परीक्षा में बिहार की बेटी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं रुचिका झा की, जिन्होंने इंटरव्यू में शक्ति दुबे से ज्यादा अंक हासिल किया है।

पिता शिक्षक और मां हाउस वाइफ हैं (Ruchika Jha Family)

रुचिका एक साधारण परिवार से आती हैं। रुचिका झा मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। हालांकि, उनका पूरा परिवार लंबे समय से दिल्ली में रह रहा है। ऐसे में उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली से हुई है। उनके पिता केमिस्ट्री विषय के शिक्षक हैं और मां हाउस वाइफ हैं। रुचिका ने यूपीएससी में 51वीं रैंक हासिल की है। 

PTI में कॉपी एडिटर का काम कर चुकी हैं रुचिका (Ruchika Jha Journalism Background)

रुचिका शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थीं। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (IIMC) से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया। पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद उन्होंने कुछ वक्त प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) में कॉपी एडिटर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने एजुकेशनल कंपनी के साथ काम करना शुरू कर दिया। इस बीच उनके मन में यूपीएससी में बैठने का ख्याल आया और नौकरी के साथ उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

यहां से की यूपीएससी की तैयारी 

यूपीएससी की तैयारीके लिए रुचिका ने जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) की मदद ली। दिलचस्प बात ये है कि इस कोचिंग के 32 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इस बार यूपीएससी की परीक्षा में हुआ है। इन्हीं में से एक रुचिका भी हैं।

टॉपर से ज्यादा अंक लाकर हासिल की सफलता (UPSC Success Story)

रुचिका झा ने यूपीएससी में 51वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है। उन्होंने टॉपर (UPSC Topper) शक्ति दुबे(Shakti Dubey) से परीक्षा में ज्यादा अंक हासिल किया है। AIR रैंक 1 हासिल करने वाले शक्ति दुबे को लिखित परीक्षा में 843 अंक मिले हैं और इंटरव्यू में 200, जबकि रुचिका झा को लिखित परीक्षा में 795 और इंटरव्यू में 204 अंक मिले हैं। शक्ति दुबे का कुल अंक 1043 है और उन्होंने AIR रैंक 1 हासिल किया है। वहीं रुचिका झा को कुल 999 अंक मिले हैं और उन्होंने AIR रैंक 51 हासिल किया है।

Also Read
View All
CTET 2026 Last Date: सीटीईटी के लिए आवेदन की लास्ट डेट, इतना लगेगा आवेदन शुल्क, जान लें एप्लीकेशन प्रोसेस

School Assembly News Headlines, Dec 18 2025: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालत खराब,ट्रेन में अधिक सामान ले जाने पर शुल्क देना होगा, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

अगली खबर