6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC Topper: यूपीएससी में इन राज्यों की बेटियों ने लहराया परचम…पहली, दूसरी और तीसरे रैंक पर हैं लड़कियां

UPSC Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएसई 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप 5 में तीन लड़कियां हैं। आइए, जानते हैं इनकी कहानी-

2 min read
Google source verification
UPSC Topper

UPSC Topper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएसई 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1,009 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है, जिसमें 725 पुरुष और 284 महिला उम्मीदवार हैं। दिलचस्प बात ये है कि पहले पांच टॉपर में तीन लड़िकयां हैं। यूपीएससी सीएसई 2024 में शक्ति दुबे ने पहले, हर्षिता गोयल ने दूसरे और शाह मार्गी चिराग ने चौथे स्थान पर सफलता हासिल की है। आइए, जानते हैं ये लड़कियां कहां से हैं और इनका संघर्ष क्या रहा है-

प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper Rank 1) 

यूपीएससी सीएसई 2024 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे उत्तर प्रदेश की प्रयागराज से हैं। शक्ति दुबे ने 7 साल की कड़ी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया है। वे एक साधारण परिवार से आती हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2018 की तैयारी शुरू की। 

यह भी पढ़ें- JEE Main Advanced Exam Tips: पाना है IIT में प्रवेश तो इस तरह करें जेईई परीक्षा की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

हरियाणा से हैं हर्षिता लेकिन गुजरात में हुई पढ़ाई

वहीं दूसरा रैंक हासिल करने वाली हर्षिता गोयल हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। लेकिन उनके पिता प्राइवेट जॉब में थे, जिस वजह से पूरा परिवार हरियाणा से गुजरात जाकर बस गया। ऐसे में उनकी पढ़ाई लिखाई गुजरात से हुई है। हर्षिता ने वडोदरा के महाराज सयाजी राव यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। वे पेशे से CA हैं। 

यह भी पढ़ें- NCET ITEP Exam City Slip 2025: एनटीए ने जारी किया NCET परीक्षा का सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

गुजरात के साबरमती से हैं चौथी टॉपर

शाह मार्गी चिराग जिन्होंने यूपीएससी में AIR चौथी रैंक हासिल की है। वे गुजरात के साबरमती की रहने वाली है। उन्होंने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (अहमदाबाद) से BE की पढ़ाई की है। शाह ने यूपीएससी में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उनका ऑप्शनल विषय समाजशास्त्र था।

देखें टॉप 10 उम्मीदवार के नाम (UPSC Top 10 Candidates)

यूपीएससी सीएसई 2024 में कुल 1009 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। शक्ति दुबे (0240782), हर्षिता गोयल (0101571),  डोंगरे अर्चित पराग (0867282), शाह मार्गी चिराग (0108110), आकाश गर्ग (0833621), कोमल पुनिया (0818290), आयुषी बंसल (6902167), राज कृष्ण झा (6613295), आदित्य विक्रम अग्रवाल (0849449), मयंक त्रिपाठी (5400180) ने टॉप 10 में स्थान बनाया है।