
UPSEE Result 2020
UPSEE Result 2020: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी और रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा रविवार को 206 परीक्षा केन्द्रों पर तीन शिफ्ट में आयोजित की गयी थी। परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थी UPSEE की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर लॉग इन कर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
UPSEE Result 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
यह प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी जिसमें से फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक, सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक और थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद पौने चार (3:45 pm) बजे से पौने सात (6:45 pm) बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा समन्वयक के मुताबिक हर परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 महामारी को लेकर पुख्ता इंतजामात भी किए गए थे।
बता दें कि पूरे देश में ऑफ लाइन मोड में संपन्न हुई इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें से उत्तर प्रदेश में कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 187 थी जबकि बाकी 19 परीक्षा केंद्र प्रदेश से बाहर बनाए गए थे। ज्ञात हो कि UPSEE 2020 के जरिए एकेटीयू से संबद्ध करीब 700 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संस्थानों में बीटेक, मैनेजमेंट, बीआर्क और फार्मेसी सहित कई अन्य कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है।
Published on:
21 Sept 2020 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
