शिक्षा

UP में महिलाओं के लिए नई वैकेंसी, रोडवेज में 3200 पदों पर होंगी नियुक्तियां, गृह जनपद में मिलेगी पोस्टिंग

UPSRTC Female Conductor Vacancy 2025 के तहत उत्तर प्रदेश में महिला कंडक्टर के 3200 संविदा पदों पर भर्ती निकली है। 12वीं पास महिला उम्मीदवार 15 जुलाई से 25 जुलाई तक होने वाले रोजगार मेलों में भाग लेकर आवेदन कर सकती हैं।

2 min read
Jul 10, 2025
UPSRTC Female Conductor Vacancy 2025 (Image Source: Gemini)

UPSRTC Female Conductor Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश की महिलाएं जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने महिला कंडक्टर (परिचालक) के 3200 पदों पर संविदा भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 15 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

JNU UG Admission 2025: जेएनयू में स्नातक और COP पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन शुरू, 15 जुलाई तक ऐसे करें आवेदन

पहले चरण की भर्ती पूरी, अब दूसरा चरण शुरू

UPSRTC ने पहले ही 1800 महिला कंडक्टर की भर्ती पूरी कर ली है। अब दूसरे चरण में 3200 नई वैकेंसी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस भर्ती के माध्यम से महिलाओं को राज्य की बस सेवाओं में रोजगार का अवसर मिलेगा और उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग दी जाएगी।

रोजगार मेले कहां और कब लगेंगे?

राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए तीन चरणों में रोजगार मेले आयोजित करने का निर्णय लिया है। इनकी तारीखें और स्थान निम्नलिखित हैं।

तारीखजगह
18 जुलाई 2025गाजियाबाद, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, बरेली
22 जुलाई 2025मेरठ, इटावा, देवीपाटन, आजमगढ़, हरदोई
25 जुलाई 2025नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, सहारनपुर, कानपुर, चित्रकूटधाम, आगरा, मुरादाबाद, बांदा, प्रयागराज

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए महिला अभ्यर्थियों को कुछ न्यूनतम योग्यताएं पूरी करनी होंगी।

12वीं पास होना आवश्यक है (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से)।

CCC (कंप्यूटर कोर्स) सर्टिफिकेट जरूरी है।

उम्र सीमा: 18 से 40 वर्ष के बीच

एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार वालों को 5% अतिरिक्त वेटेज मिलेगा

उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन या यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन से जुड़ी महिलाओं को वरीयता मिलेगी

भर्ती प्रक्रिया और सैलरी

चयनित महिला अभ्यर्थियों को संविदा आधार पर नियुक्ति दी जाएगी और सैलरी UPSRTC के नियमानुसार तय की जाएगी। सभी चयनित कंडक्टर को उनके गृह जनपद में ही नियुक्ति मिलेगी जिससे उन्हें काम और परिवार में संतुलन बनाने में आसानी होगी।

डाक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए महिला उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

नोट: इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल करेक्शन विंडों ओपन, 11 जुलाई तक है मौका

Also Read
View All

अगली खबर