
UPSSSC
UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है और मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड के शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र (ID प्रूफ) अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1468 पदों को भरा जाएगा।
परीक्षा की तारीख: 27 अप्रैल 2025
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
पदों की कुल संख्या: 1468
अभ्यर्थी का नाम
माता/पिता का नाम
परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
परीक्षा की तारीख और समय
उम्मीदवार की फोटो
परीक्षा के दिन के ज़रूरी दिशा-निर्देश
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन के लिए जरूरी डिटेल्स भरें (जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि)।
सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
Published on:
25 Apr 2025 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
