शिक्षा

UPSSSC PET 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, जान लें आवेदन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

UPSSSC: इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने का प्रमाण होना चाहिए। जो छात्र अंतिम तारीख तक 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर लेंगे, वे भी आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।

2 min read
Jun 16, 2025
UPSSSC PET 2025(Symbolic Image-Freepik)

UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश में ग्रुप 'सी' के पदों जैसे लेखपाल, क्लर्क, वन रक्षक, टेक्नीशियन आदि पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) में शामिल होना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जून 2025 निर्धारित की गई है। जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। निर्धारित समय सीमा के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

PET 2025 के लिए योग्यता

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने का प्रमाण होना चाहिए। जो छात्र अंतिम तारीख तक 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर लेंगे, वे भी आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। PET 2025 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

UPSSSC PET 2025: आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.inपर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Candidate Registration” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद “Apply” पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन कर अन्य जानकारी भरें और फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र को सबमिट करें।
अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

UPSSSC PET 2025 Application Fees: इतना लगेगाआवेदन शुल्क

सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के लिए: ₹185
एससी/एसटी वर्ग के लिए: ₹95
दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए: ₹25
शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

Updated on:
16 Jun 2025 06:30 pm
Published on:
16 Jun 2025 06:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर