22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPTU UPSEE 2020 application process : आवेदन तारीख बढ़ी

एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (APJ Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh State Entrance Examination) (UPSEE 2020) आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ गई है। यूपीएसईई 2020 की आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 15 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 मार्च, 2020 कर दिया गया है। परीक्षा 10 मई को आयोजित होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
UPTU UPSEE 2020 application process

UPTU UPSEE 2020 application process

एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (APJ Abdul Kalam Technical University Uttar Pradesh State Entrance Examination) (UPSEE 2020) आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ गई है। यूपीएसईई 2020 की आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 15 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 मार्च, 2020 कर दिया गया है। परीक्षा 10 मई को आयोजित होगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं। हॉल टिकट ऑनलाइन 27 अप्रेल, 2020 तक उापलब्ध रहेगी।

UPSEE में आठ प्रश्न पत्र आएंगे और भौतिकी, रसायन एवं गणित पर 50-50 प्रश्न आएंगे। प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। बी.टेक प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने उत्तर प्रदेश बोर्ड या मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 12 पास कर रखी हो। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 40 प्रतिशत रखी गई है। हालांकि, उम्मीदवारों ने ग्रेस अंकों के बिना अनिवार्य विषय और वैकल्पिक विषय पास किया हो।

इस प्रवेश परीक्षा (entrance exam) के तहत 1.5 लाख सीटों को भरा जाएगा। यूपीएसईई BTech in biotech, agriculture, BArch, BPharm, B.Des., BHMCT, BFAD, BFA, BVoc, MTech, MTech dual degree, MBA, MBA integrated, MCA, MCA integrated, MPharm, MArch सहित विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है।