16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री हाई-स्पीड वाईफाई सेवा शुरू, लाखों विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए मुफ्त हाई-स्पीड वाईफाई सेवा शुरू की है। लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
free wifi

Education News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को राज्य के सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए मुफ्त हाई-स्पीड वाईफाई सेवा शुरू की है। लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुफ्त इंटरनेट प्रदान करता है। राज्य सरकार ने 4जी वाई-फाई के लिए जिओ कंपनी के साथ करार किया है।

उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी विद्यार्थियों की शिक्षा में एक बड़ी भूमिका निभाएगी। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला के एक कॉलेज में मुफ्त हाई-स्पीड वाईफाई सेवा शुरू की।


लॉन्च पर, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया पहल और पुराने को आधुनिक से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रदेश सरकार महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को समर्पित ‘इंटरनेट लीज लाइन' के माध्यम से हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कर रही है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के सभी 106 महाविद्यालयों और पांच विश्वविद्यालयों के दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।