22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VITEEE 2020: प्रवेश परीक्षा रद्द, अब 12वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मिलेगा प्रवेश

VITEEE 2020: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने COVID-19 महामारी को देखते हुए अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE 2020) को रद्द कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
admission policy

admission policy

VITEEE 2020: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने COVID-19 महामारी को देखते हुए अपनी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE 2020) को रद्द कर दिया है। इस वर्ष, VIT के चार परिसरों में इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश कक्षा 12वीं या पूर्व विश्वविद्यालय परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा।

“बढ़ते संक्रमण वाले विभिन्न शहरों में VITEEE-2020 का आयोजन जोखिम भरा और खतरनाक हो गया है। विद्यार्थी, अभिभावक और समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए, VITEEE-2020 रद्द कर दिया गया है। प्रवेश +2 या प्री-यूनिवर्सिटी अंकों के आधार पर भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या जीवविज्ञान पर आधारित होगा। संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य या जेईई मेन के अंकों पर भी विचार करेगा।

“जेईई (मुख्य) में स्कोर करने वालों को वेटेज दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि अंक और JEE (मुख्य) स्कोर प्रदान करने के लिए फॉर्म VIT वेबसाइट www.vit.ac.in, पर पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं।

VIT ने उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं परीक्षा के अंकों के साथ अपने VITEEE 2020 आवेदन फॉर्म को अपडेट करने के लिए कहा है। अगर बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किये जाते हैं, तो परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार अपने अंक अपलोड कर सकते हैं।

वीआईटी ने यह भी बताया कि उम्मीदवार टोल-फ्री नंबर: 1800-102-0536, ईमेल: ugadmission@vit.ac.in या व्हाट्सएप: 9566656755 पर किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संस्थान के साथ बात कर सकते हैं।