15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर है अमरीका में पढऩे की ख्वाहिश तो ऐसे लें एडमिशन

यूएस इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) की ओर से किए गए ताजा सर्वे के अनुसार हायर स्टडीज के लिए भारतीय स्टूडेंट्स की पहली पसंद यूनाइटेड स्टेट्स बना

4 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

May 16, 2018

Study in US

यूएस इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) की ओर से किए गए ताजा सर्वे के अनुसार हायर स्टडीज के लिए भारतीय स्टूडेंट्स की पहली पसंद यूनाइटेड स्टेट्स बना हुआ है। ऐसे में अगर आप भी किसी अमरीकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाह रहे हैं, तो यहां जान लें कि कैसे ले सकते हैं आप इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन। ये है यूएसए में टॉप 10 यूनिवर्सिटीज 1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी3. हारवर्ड यूनिवर्सिटी4. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटैक)5. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो6. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी7. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी8. येल यूनिवर्सिटी9. जॉन्स होपकिंस यूूनिवर्सिटी10. कोलंबिया यूनिवर्सिटी

Study in US

यह है एडमिशन साइकिल आमतौर पर यूएस में तीन अलग अलग एकेडमिक सेशंस होते हैं - फॉल, स्प्रिंग और समर। इन तीनों में से भारतीय स्टूडेंट्स के लिए फॉल सबसे बेस्ट सेशन होता है। इसका कारण है कि यह थोड़ा लेट शुरू होता है जिससे स्टूडेंट्स को स्टूडेंट वीजा अपलाइ करने और फंड्स जुटाने का समय मिल जाता है। इसके अलावा यूएस यूनिवर्सिटीज तीन एडमिशन प्लांस के जरिए कोर्स में एप्लाय करने की सुविधा देती हैं - अर्ली एडमिशन, रेगुलर एडमिशन और रोलिंग एडमिशन। यह है एडमिशन साइकिल जून (एक साल पहले ही) - अपने ऑप्शंस पर रिसर्च करेंजुलाई - स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट के लिए रजिस्टर करें और टेस्ट देंअगस्त - अपना एप्लीकेशन पैकेज तैयार करें और अपने टेस्ट स्कोर्स चैक करेंसितंबर - अप्लाई करना शुरू करेंनवंबर-दिसंबर-जनवरी - इस समय तक एप्लीकेशंस बंद हो जाती हैंफरवरी-मार्च - कॉलेजिस एप्लिकेशंस रिअप्लाई की सुविधा शुरू करते हैंअप्रेल-मई - पैसे का इंतजाम करें, स्कॉलरशिप्स पर रिसर्च करें और एजुकेशन लोन लेंमई-जून - स्टूडेंट वीजा के लिए अप्लाई करेंजुलाई- यूएस जाने की तैयारी करेंअगस्त - सैशन शुरू इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए कुछ स्टैंडर्डाइज्ड टेस्ट हैं - TOEFL, IELTS (English proficiency tests) or GRE, SAT, GMAT (Aptitude Test) etc.

Study in US

इंस्टीट्यूट्स और एप्लीकेशन डेडलाइंस एमआईटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड दिसंबर हारवर्ड्स यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड जनवरी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड दिसंबर कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड दिसंबर और जनवरी की शुरुआत यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - दिसंबर की शुरुआत या जनवरी की शुरुआत प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड दिसंबर येल यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड दिसंबर और जनवरी की शुरुआत जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - मिड दिसंबर और मिड जनवरी कॉर्नेल यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - दिसंबर, जनवरी, मई यूनिवर्सिटी ऑफ पनेनसेलवेनिया अंडरग्रेजुएशन - अर्ली एक्शन - नवंबर की शुरुआत और रेगुलर एक्शन - जनवरी की शुरुआतपोस्ट ग्रेजुएशन - डेडलाइन अलग अलग रहती है

Study in US

एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया - ज्यादातर अमरीकी कॉलेजिस में एडमिशन के लिए एक या एक से अधिक स्टैंडर्डाइज्ड एडमिशन टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है। इसमें ये टेस्ट शामिल हैं - SAT, ACT, GRE, GMAT, MCAT, LSAT, TOEFL, IELTS, PTE Academic - कैंडिडेट की इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स का प्रूफ देने के लिए TOEFL or IELTS जैसे टेस्ट पास करना जरूरी है। हालांकि इसके बाद कॉलेज अपने एंट्रेंस टेस्ट भी पास करने को कह सकता है। - यूएस में पढ़ाई करने के लिए कैंडिडेट के पास GRE, GMAT, LSAT, SAT etc. जैसे एप्टीट्यूड टेस्ट में अच्छा स्कोर होना अनिवार्य है। - पिछले कॉलेज या स्कूल के किसी एक फेकल्टी मेंबर से लेटर ऑफ रिकमेंडेशन अनिवार्य होता है। इसके अलावा सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट्स और एक्स्ट्रा कर्रिकुलम एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करने का प्रूफ भी जरूरी है। - स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP) या निबंध भी अनिवार्य है। इस निबंध की क्वालिटी भी एडमिशन में अहम किरदार निभाती है। - अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए अप्लाई करने के लिए 10+2 पास होना अनिवार्य है। वहीं ग्रेजुएट लेवल के कोर्स के लिए एप्लाय करते समय कैंडिडेट के पास १६ साल की फॉर्मल एजुकेशन होनी जरूरी है। - फाइनेंस प्रूफ भी अनिवार्य है, ताकि कॉलेज या यूनिवर्सिटी को यह यकीन दिलाया जा सकते कि कैंडिडेट वहां पढऩे के लिए आर्थिक रूप से सक्षम है। - इस सब के अलावा कॉलेजिस/यूनिवर्सिटीज ये टेस्ट भी लेने को कह सकती है। - अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए सैट रीजनिंग एंड सब्जैक्ट टेस्ट- ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए GRE General Test, GRE Subject Test, or GMAT test.- क्रिएटिव कोर्स के लिए TOEFL स्कोर जरूरी है।- मेडिसिन के लिए - मेडिकल कॉलेज एडमिशन टेस्ट (MCAT)- फार्मेसी के लिए - फार्मेसी कॉलेज एडमिशन टेस्ट (PCAT)- डेंटल कोर्स के लिए - डेंटल एडमिशन टेस्ट (DAT)- वेटरिनेरी के लिए - वेटरिनेरी एप्टीट्यूड टेस्ट (VCAT)- लॉ स्टूडेंट्स के लिए - लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT)

Study in US

अमरीका में पढ़ाई के लिए ले सकते हैं स्कॉलरशिप फुलब्राइट-नेहरू फैलोशिप - Fulbright-Nehru Fellowshipहबर्ट एच हंफ्रे फैलोशिप - Hubert H Humphrey Fellowshipजॉइंट जापान/वर्ल्ड बैंक ग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रोग्राम - Joint Japan/World Bank Graduate Scholarship Programmeएएयूडब्ल्यू इंटरनेशनल फैलोशिप्स - AAUW International Fellowships