
university exams
पश्चिम बंगाल हायर सेकेंडरी, उच्च माध्यमिक 2020 (West Bengal HS exams) की लंबित परीक्षाएं 29 जून से आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को स्थगित माध्यमिक परीक्षा 2020 की तारीखों की घोषणा की। शेष परीक्षाएं 29 जून, 2 और 6 जुलाई, 2020 आयोजित होंगी। इससे पहले, परीक्षाएं 23, 25 और 27 मार्च को आयोजित होने वाली थीं, लेकिन कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चलते स्थगित कर दी गईं। बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
मंत्री ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर आने की इजाजत होगी और स्टूडेंट्स को एक दूसरे से दो मीटर की दूरी पर बैठाया जाएगा। बोर्ड परीक्षा के लिए विस्तृत समय सारिणी जल्द जारी की जाएगी। उच्च माध्यमिक की जिन विषयों की परीक्षाएं बची हैं, वे हैं : physics, accountancy, chemistry, economics, journalism and mass communication और statistics, geography।
इस बीच, माध्यमिक परीक्षा (Secondary Exam) की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। रिजल्ट जुलाई के आखिर में या अगस्त माह में जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कहा, मूल्यांकन के बाद की प्रक्रिया को पूरा करने में एक महीने का समय लगेगा, जिसके बाद अगस्त तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर अपने परिणाम देख सकते हैं। इस साल कुल 10 लाख 15 हजार 888 स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा में शामिल हुए थे।
Published on:
20 May 2020 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
