18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WBBSE Madhyamik Result 2020 घोषित, 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

WBBSE Madhyamik Result 2020 : पश्चिम बंगाल में इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा (WBBSE Madhyamik Class 10 examination) में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में से 86.34 फीसदी सफल हुए हैं, जबकि पूर्वी बर्दवान का ग्रामीण छात्र अरित्रा पाल 99.14 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
10th result declared tanmay and mohni sharma of gwalior state

MP Board 10th result 2020 : तन्मय ने तीसरी और मोहनी ने पाया पांचवा स्थान

WBBSE Madhyamik Result 2020 : पश्चिम बंगाल में इस बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा (WBBSE Madhyamik Class 10 examination) में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में से 86.34 फीसदी सफल हुए हैं, जबकि पूर्वी बर्दवान का ग्रामीण छात्र अरित्रा पाल 99.14 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहा। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (WB CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को सभी सफल छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का पहला मील का पत्थर पार करने और विशेषकर कोरोना संकट के इस मुश्किल दौर में सफलता हासिल करने को लेकर बधाई दी।

उन्होंने Tweet कर कहा, अपने माता-पिता और शिक्षकों के निरंतर समर्थन के साथ आप भविष्य में भी अच्छा कर सकते हैं तथा जिम्मेदार और देखभाल करने वाले नागरिक बन सकते हैं। पूर्वी वर्दवान के अरित्र ने माध्यमिक (10वीं) परीक्षा में कुल 700 अंकों में से 694 अंक हासिल कर शीर्ष पर अपना स्थान हासिल किया। फरवरी 18 से 27 के बीच हुई माध्यमिक परीक्षा में इस बार 10 लाख 3 हजार 666 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। बुधवार को आए परिणाम में कुल 86.34 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की।


परिणाम के मुताबिक राज्य में कुल 8 लाख 43 हजार 305 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इस बार जिला स्कूलों ने सिटी एवं शहरी स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर वर्चस्व का झंडा बुलंद किया है। परीक्षा परिणामों (अंक तालिका) का वितरण 22 जुलाई से किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 49 शिविरों का आयोजन किया है जिनमें सुबह 10 बजे से मार्क शीट का वितरण शुरू होगा। जिलों में पूर्वी मिदनापुर में सबसे अधिक 96.59 फीसदी छात्र सफल हुए हैं और इसने पहला स्थान हासिल किया है। पश्चिम मिदनापुर 92.16 फीसदी सफल छात्र-छात्राओं के साथ दूसरे तथा कोलकाता 91.07 सफल छात्र-छात्राओं के साथ तीसरे स्थान पर रहा।