
West Bengal Board Exam 2021 Date
West Bengal Board Exam 2021 Date: देश में तेजी से फैली कोरोना महामारी के बाद कई राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल ने भी 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया था अब स्थिति को देखते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज जुलाई के अंत में कक्षा 12वीं की परीक्षा (West Bengal 10th Exam 2021) और कक्षा 10वीं की परीक्षा (West Bengal 12th Exam 2021) अगस्त में आयोजित किए जाने का फैसला लिया है। इससे पहले माध्यमिक (कक्षा 10) की परीक्षाएं (WBCHSE 10th Exam 2021) 1 जून को और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं (WBCHSE 12th Exam 2021) 15 जून को लिए जाने की घोषणा की गई थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में जुलाई के लास्ट में 12वीं कक्षा और अगस्त के दूसरे सप्ताह में 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। छात्रों को स्कूलों में ही जाकर पेपर देना होगा। परीक्षा केवल प्रमुख विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसकी अवधि केवल 90 मिनट की होगी अन्य विषयों के लिए स्कूल इंटरनल असेसमेंट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करेगा।
उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं पहले इसलिए हो रही हैं क्योंकि इन परीक्षाओं के जरिए ही छात्रों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाखिला होता हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का नियम पालन करते हुए स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षाएं ली जाएंगी।
Updated on:
27 May 2021 10:12 pm
Published on:
27 May 2021 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
