
WB HS Result 2018
वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन ने (डब्ल्यूबीसीएचउसई) The West Bengal HS Result 2018, WB HS Result 2018, WBCHSE Result 2018 for Higher Secondary examination 2018, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कर दिया है। रिजल्ट रबिंद्र मिलन मंच विद्यासागर भवन के ७वें फ्लोर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गया। काउंसिल ने स्कूल के हैड को डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में 10.30 बेज बच्चों की मार्कशीट लेने के लिए भी कहा है।
एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार पश्चिम बंगाल १२वीं के परिणाम में पास प्रतिशत 83.75 रहा। इसमें ईस्ट मिडनापोर और कलिम्पोंग ने 90 प्रतिशत से ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया है। टॉपर ग्रंथन सेनगुप्ता जलपाइगुड़ी जिला स्कूल से है। उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ ऋत्विक कुमार साहु रहे।
वेस्ट बंगाल हायर सेकंडरी रिजल्ट २०१८ बोर्ड West Bengal Class 12 Result की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर चैक किया जा सकता है। इसके अलावा केंडिडेट्स अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चैक कर सकते हैं। हालांकि अभी तक वेस्ट बंगाल माध्यमिक रिजल्ट यानी कि १०वीं का रिजल्ट कब आएगा इसके लिए कोई तारीख तय नहीं हुई है।
इस साल पिछले साल के मुकाबले माध्यमिक परीक्षा के लिए ज्यादा बच्चों ने रजिस्टर किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब ११०२९२१ स्टूडेंट्स ने माध्यमिक परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था, जिनमें से ६२१३६६ लड़कियां और ४८१५५५ लडक़े थे। उम्मीद की जा रही है कि १२वीं के रिजल्ट के बाद १०वीं क्लास का रिजल्ट भी जल्दी ही जारी किया जाएगा। वहीं १२वीं का रिजल्ट आते ही कलकत्ता यूनिवर्सिटी और जादवपुर यूनिवर्सिटी डिग्री प्रोग्राम्स के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
पश्चिम बंगाल १२वीं बोर्ड का रिजल्ट West Bengal Class 12 Result देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - wbresults.nic.in पर जाएं। यहां आपको West Bengal Class 12 Result का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने नई टैब खुल जाएगा। यहां आपसे मांगे गए सारे डिटेल्स भरें और सब्मिट करें। सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना न भूलें। यह आपको आगे के प्रोसीजर में बहुत काम आएगा।
स्टूडेंट्स आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर नजर रखें या फिर ताजा अपडेट्स के लिए www.patrika.com से जुड़े रहें।
Updated on:
08 Jun 2018 11:31 am
Published on:
08 Jun 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
