
Indian Army Agniveer(AI Generated Image-Gemini)
Indian Army Agniveer Result 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 (CEE) का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी।
लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इस टेस्ट में 1.6 किमी की दौड़ और पुल-अप्स मुख्य आधार होंगे। शारीरिक परीक्षण के लिए उम्मीदवारों को प्रदर्शन के अनुसार चार श्रेणियों (ग्रुप) में विभाजित किया गया है, जिनके लिए अंक वितरण भिन्न-भिन्न है। इसके साथ ही 9 फीट लंबी कूद और जिग-जैग बैलेंस टेस्ट जैसे स्किल आधारित परीक्षण भी होंगे, लेकिन ये केवल क्वालिफाइंग नेचर के रहेंगे। इनमें पास होना जरूरी है, पर अंक नहीं मिलते।
अग्निवीर योजना के अंतर्गत इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जनरल ड्यूटी (GD), टेक्निकल, क्लर्क/स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन, सैनिक फार्मा, तकनीकी नर्सिंग असिस्टेंट, महिला सैन्य पुलिस जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग और जेसीओ धार्मिक शिक्षक जैसे पदों पर भी चयन किया जाएगा।
इस बार दौड़ के लिए उम्मीदवारों को वर्गीकृत करने हेतु चार ग्रुप निर्धारित किए गए हैं।
ग्रुप 1: 5 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। 60 अंक मिलेंगे। इसके साथ 10 पुल-अप्स करने होंगे, जिसके लिए 40 अंक निर्धारित हैं।
ग्रुप 2: 5 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 48 अंक मिलेंगे। 9 पुल-अप्स के लिए 33 अंक मिलेंगे।
ग्रुप 3: 6 मिनट में दौड़ पूरी करने पर 36 अंक दिए जाएंगे। 8 पुल-अप्स के लिए 27 अंक निर्धारित हैं।
ग्रुप 4: 6 मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होगी। 24 अंक मिलेंगे। 7 पुल-अप्स करने पर 21 अंक, और 6 पुल-अप्स करने पर 16 अंक मिलते हैं।
तकनीकी वर्गों, ट्रेड्स और स्टोर कीपर जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों को अवसर देने के लिए दौड़ में आधे मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि शारीरिक प्रदर्शन में थोड़े अंतर के कारण योग्य उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से बाहर न हों।
Published on:
26 Jul 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
