7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले DSP फिर IPS….इस तरह तय किया UPSC का सफर, जानिए कौन हैं IPS ज्येष्ठा मैत्रेयी

IPS Jyeshtha Maitrei: ज्येष्ठा मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी।

2 min read
Google source verification
IPS Jyeshtha Maitrei

IPS Jyeshtha Maitrei: राजस्थान कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी ज्येष्ठा मैत्रेयी इन दिनों चर्चा में हैं। ज्येष्ठा भिवाड़ी की एसपी (Rajasthan Bhiwadi SP) हैं। उनकी फोन लोकेशन बीते कुछ समय से ट्रेस की जा रही थी। जब उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी लोकेशन ट्रेस करने वाले अधिकारी उनकी ही टीम के हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय में की। जांच के बाद साइबर सेल के एक सब इंस्पेक्टर सहित कुल 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आइए, जानते हैं कौन हैं ज्येष्ठा मैत्रेयी और उन्होंने किस साल यूपीएससी की परीक्षा पास की थी-

बचपन से बनना चाहती थीं आईएएस

ज्येष्ठा मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता गिरश चंद्र आर्य एमपी बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं और मां मंजू शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में प्राचार्या के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। ज्येष्ठा बचपन से ही पढ़ने में अच्छी थी। उन्होंने बचपन से ही IAS बनने का सपना देखा था। 

यह भी पढ़ें- Career Courses In Yoga: योग में है शानदार करियर! करें ये 5 कोर्स और पाएं नौकरी

यूपीएससी से पहले दी थी ये परीक्षा

ज्येष्ठा मैत्रेयी (IPS Jyeshtha Maitrei) ने वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। उन्होंने 156वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उनका सेलेक्शन IPS कैडर के लिए हुआ। यूपीएससी सीएसई परीक्षा देने से पहले मैत्रेयी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। वर्ष 2014 में वे एमपी पीसीएस परीक्षा में पास हो गई थीं और उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ था। उन्होंने एमपी के मुरैना जिले में डीएसपी पद पर काम किया है।

किन-किन पोस्ट पर किया है काम (IPS Jyeshtha Maitrei)

डीएसपी के पद पर रहते हुए मैत्रेयी ने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा भी पास कर ली और उनका सेलेक्शन राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre IPS) के लिए हुआ। आईपीएस मैत्रेई की पहली पोस्टिंग उदयपुर के गिरवा सर्किल में एएसपी के तौर पर हुई थी। उन्होंने भीलवाड़ा की एएसपी और जयपुर में डीसीपी के पद पर भी काम किया है। हाल ही में उनका ट्रांसफर भिवाड़ी एसपी (Rajasthan Bhiwadi SP) के पद पर किया गया।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग