26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mizoram: 8.52 लाख मतदाता कल चुनेंगे अपनी सरकार, 174 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

Mizoram Voting 2023: चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता है। इनमें से 50,611 मतदाता ऐसे भी हैं जो पहली बार वोट देंगे।

2 min read
Google source verification
 8.52 lakh voters will elect mizoram government tomorrow

देश के सात पहाड़ी राज्यों में से एक मिजोरम में विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम थम गया। इस पहाड़ी राज्य में मंगलवार 7 नवबंर को नई सरकार को चुनने के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए अधिकारियों ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सोमवार को मतदान दलों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सैजिकपुई (Saizikpuii) ने बताया कि मतदान दल अपनी EVM और मतदान सामग्री एकत्र कर रहे हैं और प्रत्येक मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी जाएंगे।

8.52 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपनी नई सरकार

चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता है। इनमें से 50,611 मतदाता ऐसे भी हैं जो पहली बार वोट देंगे। बता दें इस चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए चुनावी मैदान में है तो वहीं, जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस मौजूदा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

मिजोरम में पुरुष मतदाता पर महिला भारी

बता दें कि मिजोरम इकलौता ऐसा राज्य है जहां महिला मतदाता पुरुष मतदाता पर भारी है। यहां 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता हैं। वहीं, राज्य में 18-19 आयु वर्ग के 50,611 मतदाता भी हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 8490 वरिष्ठ नागरिक भी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

174 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

राज्य की जनता 7 नवंबर को होने वाले मतदान 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की करीब 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य में 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिन्हित किया है।

किसके पास है कितने विधायक

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 37.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 26 सीटें हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस के खाते में पांच सीटें आई थी, जबकि भाजपा ने एक सीट पर विजय हासिल की थी। वहीं ZPM को 8 सीटें मिली थी।

ये भी पढ़ें: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी, शिव की भक्ति में हुए लीन