16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022 के अंतिम चरण को आम आदमी पार्टी ने झोंकी ताकत

UP Assembly Election 2022 के छठवें चरण के लिए प्रचार का शोर थमने के बाद अब सातवें व अंतिम चरण के लिए आम आदमी पार्टी ने ताकत झोंक दी है। इसके तहत बुधवार को वाराणसी में पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय वाराणसी में रोड-शो और जनसभा करने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और आम आदमी पार्टी के सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह

वाराणसी. UP Assembly Election 2022 के छठवें चरण के लिए मंगलवार की शाम प्रचार का शोर थम गया। ऐसे में अब पार्टियों का सारा जोर सातवें व अंतिम चरण वाले जिलों पर है। इसी के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आम आदमी पार्टी के दो दिग्गज नेताओं का कार्यक्रम तय किया गया है। इसके तहत पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य तथा दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय रोड-शो और जनसभा करने आ रहे हैं। ये दोनों ही नेता अलग-अलग क्षेत्रों में रोड शो और जनसभा करेंगे।

पार्टी के प्रद्रेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि सांसद संजय सिंह उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल के समर्थन में दोपहर 01 बजे से सरैयां से रोड शो में शामिल होंगे। रोड-शो पंचकोशी, लक्ष्मी मंदिर तिराहे से नख्खी घाट तक जाएगा। फिर शाम को 04:00 बजे शहर दक्षिणी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत सिंह के समर्थन में पीलीकोठी के समीप आजाद पार्क में संजय सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।

ये भी पढें- UP assembly elections 2022: पूर्वाचल के पिछड़ों के दिलों पर है किसका राज, तय करेगा छठवां व सातवा चरण

प्रदेश प्रवक्ता सिंह ने बताया कि इसके अलावा दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कल दोपहर 03:30 बजे रोहनियां विधानसभा की प्रत्याशी पल्लवी वर्मा के समर्थन में मंगलपुर बाजार (बड़ी मस्जिद के पास) चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और शाम 08:00 बजे, दक्षिणी विधानसभा के कोयला बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।

ये भी पढें- UP assembly elections 2022: पीएम मोदी इस बार दो दिन ही रहेंगे बनारस, होगा रोड-शो, यहां होगी जनसभा