23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election 2022: आप ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी सूची, वाराणसी के सेवापुरी से कैलाश पटेल को मिला टिकट, देखें पूरी सूची…

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें वाराणसी के एक विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी से प्रत्याशी की घोषणा की गई है। सूची पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जारी की है।

2 min read
Google source verification
आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह

आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह

वाराणसी. UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने आज 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस 33 उम्मीदवारों की सूची में बनारस के सेवापुरी विधानसभा सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा की गई है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि इसके पूर्व दो लिस्ट के माध्यम से आम आदमी पार्टी अब तक 170 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी थी। अब तीसरी सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इस तरह अब तक 203 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं।

सिंह ने बताया कि जल्द ही शेष 200 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इस तीसरी सूची में वाराणसी के सेवापुरी सीट से आप के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल को टिकट दिया गया हैं। इस प्रकार अब तक वाराणसी के आठ विधानसभा क्षेत्र में से 05 प्रत्याशियों को टिकट दे दिया हैं।

अपना दल के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं कैलाश

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का टिकट पाने वाले कैलाश पटेल, ग्राम-धनेसरी,पोस्ट-हरहुआ, थाना-बड़ागांव के निवासी हैं। वह दिसंबर 2019 से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं। इसके पूर्व पार्टी में लगभग 2 वर्ष तक जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व निभा चुके हैं। 2010 से 2015 तक ग्राम सभा सिंघापुर का ग्राम प्रधान थें। ग्रामप्रधान संगठन(राष्ट्रीय पंचायती राज्य) के जिलाध्यक्ष वाराणसी थे। सामाजिक अर्जक संघ में 20 वर्ष से जुड़ें हैं। स्वजातीय संगठन में भी सक्रिय हैं। वह 2003 से 2006 तक अपना दल के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।