22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र, जहां खेतिहर किसानों ने कभी किसी का वर्चस्व नहीं होने दिया

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र भी 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया। पहले इसे गंगापुर नाम से जाना जाता रहा। प्रखर समाजवादी लोकबंधु राजनारायण इसी विधानसभा क्षेत्र के रहे। यहां के मतदाता बहुत दिनों तक किसी एक के साथ जुड़े नहीं रहे। लगभग हर चुनाव में निवर्तमान को मिलती रही पटकनी। फिलहाल ये सीट भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन के तहत नील रतन पटेल नीलू के कब्जे में है। वहीं कांग्रेस ने यहां से युवा चेहरा राजेश्वर पटेल को मौका दिया है। ये पटेल बहुल क्षेत्र है।

2 min read
Google source verification
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र, वाराणसी संसदीय सीट का हिस्सा है। इस विधानसभा क्षेत्र का भी 2012 के परिसीमन के बाद नया नामकरण हुआ। पहले इसे गंगापुर विधानसभा के नाम से जाना जाता रहा।

ये पटेल बहुल इलाका है। खेती किसानी से जुड़े मतदाताओं ने यहां लंबे अरसे तक किसी भी दल या व्यक्ति विशेष को अपना जनप्रतिनिधि नहीं बनाया है। वो तकरीबन हर चुनाव में नाप तौल कर क्षेत्र के विकास करने वाले को अपना प्रतिनिधि बनाते रहे। वैसे आजादी के बाद एक दशक तक सोसलिस्ट पार्टी के राजनारायण का दबदबा रहा। लेकिन उसके बाद लगभग हर चुनाव में प्रतिनिधि बदलते रहे। वर्तमान में भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक हैं।

खेती किसानी वाला इलाका

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र मूलतः किसानों का क्षेत्र है। सब्जी और फूल की खेती में यहां के किसानों की तूती बोलती है। टमाटर, मिर्च आदि का निर्यात होता है। इसके अलावा यहां बुनकरों की भी अच्छी खासी तादाद है। एक तरह से कहा जा सकता है कि इस क्षेत्र के निवासियों में अपनी मेहनत पर ज्यादा विश्वास है।

शिक्षा और स्वास्थ्य का पर्याप्त इंतजाम
विधानसभा क्षेत्र के लोगों के मनमिजाज से ही दिखता है कि यह काफी आत्म निर्भर क्षेत्र है। यहां स्कूल-कॉलेज भी हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं भी। शहरी क्षेत्र से सटा होने के चलते बुनियादी सुविधाओं की कमी कम ही सालती है।

पीएम मोदी का आदर्श गांव डोमरी
इसी विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोद लिया आदर्श गांव डोमरी भी है।

विधानसभा क्षेत्र के विजेता

वर्ष- विजयी प्रत्याशी-पार्टी
1-1952-62- राजनारायण-सोसलिस्ट पार्टी
2-1962-ऋषि नारायण- कांग्रेस
3- 1967-भृगुनाथ-सोसलिस्ट पार्टी
4-1969 उपचुनाव-राजबिहारी सिंह-कांग्रेस
5-1974-बलदेव-बीकेडी
6-1977-बलदेव-जेएनपी
7-1980-धनेसरी देवी-कांग्रेस
8-1985-राजकिशोर-सीपीएम
9-1989-राजकिशोर-सीपीएम
10-1991-दीनानाथ सिंह यादव-सीपीएम
11-1993-बचनू राम पटेल-भाजपा
12-1996-बचनू राम पटेल-भाजपा
13-2002-सुरेंद्र सिंह पटेल-अपना दल
14-2007-सुरेंद्र सिंह पटेल-सपा
15-2012-अनुप्रिया पटेल-अपना दल
16-2012 उपचुनाव-महेंद्र सिंह पटेल-सपा
17-2017-सुरेंद्र नारायण सिंह-भाजपा

मतदाता

कुल मतदाता-400053
पुरुष-222007
महिला-178021
थर्ड जेंडर-25

दावेदार

कांग्रेस-राजेश्वर सिंह पटेल घोषित प्रत्याशी

सपा- प्रेम शंकर पांडेय, मनीष सिंह एड, धर्मेंद्र सिंह दीनू, कृष्णा पटेल (अद) या पल्लवी

भाजपा- सुरेंद्र कुमार सिंह विधायक, कौशलेंद्र पटेल, सीए प्रमोद सिंह, डॉ भावना पटेल, मुकुंद लाल जायसवाल, अपना दल

बसपा-अरुण सिंह पटेल पप्पू पटेल