19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections 2022 :  लाल रंग को लेकर तेज हुई सपा और भाजपा की जंग, पीएम मोदी ने यूपी के लिए बताया रेड अलर्ट, अखिलेश ने भी किया पलटवार

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद कारखाना के शुभारंभ पर एक सभा को संबोधित करने के दौरान सपा पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Dec 07, 2021

pm_gkp.jpg

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आते जा रहे हैं, त्यों-त्यों भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर होते जा रहे हैं। मंगलवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर लाल रंग को लेकर सपा पर जमकर बरसे, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीटकर भाजपा पर पलटवार किया है। गोरखपुर में पीएम मोदी ने कहा कि लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें उत्तर प्रदेश में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। जबकि अखिलेश यादव के पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘लाल इंकलाब’ होगा, बाइस में उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा।

लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है

उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद कारखाना के शुभारंभ पर एक सभा को संबोधित करने के दौरान सपा पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा कि लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है। पीएम मोदी ने कहा, ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं।

डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है

पीएम मोदी ने कहा कि लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें आतंकियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर उत्तर प्रदेश का नाम बदनाम कर दिया था। उन्होंने कहा कि आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है।

इस बार लाल टोपी भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी- अखिलेश

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के रेड अलर्ट वाले बयान पलटवार किया है। अखिलेश ने मेरठ की रैली में आई भीड़ का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के लिए 'रेड अलर्ट' है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला और युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और 'लाल टोपी' का, क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि लाल इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।