
योगी आदित्यनाथ और अनुप्रिया पटेल
वाराणसी. up assembly election 2022: बीजेपी ने रविवार देर रात पूर्वांचल क छठवें व सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने इस पर नाखुशी जाहिर की है। अपना दल (एस) की आपत्ति पिंडरा विधानसभा सीट को लेकर है।
बता दें कि बीजेपी ने बीती रात जो सूची जारी की है उसमें पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की आठ में से छह सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें पिंडरा से मौजूदा विधायक डॉ अवधेश सिंह का नाम भी शामिल है। अपना दल (एस) की नाराजगी इसी सीट को लेकर है।
दरअसल पिंडरा सीट पर अपना दल (एस) काफी दिनों से तैयारी कर रही थी। ऐसे में ये सीट भी बीजेपी के खाते में जाने से उसे धक्का लगा है। पार्टी का कहना है कि पार्टी ने पिंडरा सीट के लिए दावेदारी की गई थी। ऐसे में अब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से इस मसले पर फिर से विचार करने के संबंध में बात की जाएगी।
अपना दल (एस) की ओर से ये भी कहा गया कि पार्टी ने गठबंधन के तहत वाराणसी की तीन सीटें मांगी थीं। लेकिन बीजेपी ने छह सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। लेकिन ये अभी तक क्लीयर नहीं हो सका है कि कौन-कौन सी सीट अपना दल के खाते में रहेंगी। वैसे बता दें कि हालांकि अभी तक बीजेपी ने रोहनिया और सेवापुरी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। ये दोनों ही सीट कुर्मी बहुल सीट है। रोहनिया सीट से अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल 2012 का चुनाव जीत चुकी हैं।
अपना दल पदाधिकारियों के मुताबिक पार्टी ने गठबंधन के तहत बनारस की पिंडरा, सेवापुरी और रोहनिया सीट में से किसी दो की मांग की थी। पिंडरा सीट पर पार्टी के दावे के पीछे 2017 के चुनाव परिणाम है जिसमें पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था।
Published on:
07 Feb 2022 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
