
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) में मतदान का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है, लेकिन यहां बीजेपी के लिए कांग्रेस गठबंधन एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। यही वजह है कि बीजेपी के दिग्गज अपने भाषणों में कांग्रेस पर हमला करना नहीं चूकते।
इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सुतिया में चुनावी रैली के दौरान एआईयूडीएफ से कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तीखा हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस भले ही विकास समेत अन्य चीजों की गारंटी देने की बात करती हो, लेकिन मैं दावे से कह सकता है कि कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार की गारंटी ही दे सकती है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि वह जहां भी सत्ता में आती है वहां सिर्फ भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है।
यही नहीं नड्डा ने कांग्रेस और एयूआईडीएफ के गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये वहीं बदरुद्दीन अजमल की पार्टी है जिन्हें 2006 में तरुण गोगोई ने खारिज कर दिया था।
नड्डा ने कहा कि 2006 के विधानसभा में जब गठबंधन की बात चली थी तो गोगोई ने बड़े तंज भरे लहजे में पूछा था कि ‘अजमल कौन है?’ लेकिन अब राजनीतिक हितों के लिए कांग्रेस उन्हें ही ‘भाई-बंधु’ बता रही है।
नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे अब तक प्रदेश में मुसलमान आव्रजकों को सिर्फ अपना वोट बैंक ही समझती आई है, लेकिन अजमल के साथ गठबंधन के बाद पार्टी बड़े बड़े दावे कर रही है।
पावर के लिए कुछ करेगी कांग्रेस
चुनावी रैली में जेपी नड्डा काफी आक्रामक रूप में नजर आए। कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए नड्डा ने आरोप लगाया कि - राजनीति और सत्ता वाकई अजीब हैं और इसे हासिल करने के लिए कुछ पार्टियां किसी भी हद को पार कर सकती हैं। कांग्रेस उन्हीं में से एक हैं।
असम में 2001 से लगातार 15 साल सत्ता में रही कांग्रेस ने एआईयूडीएफ और छह अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया है जो 126 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में बीजेपी नीत राजग के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगा।
गोगोई की आत्मा को नहीं मिलेगी शांति
नड्डा ने एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर एक के बाद एक कई हमले किए। उन्होंने कहा कि- कांग्रेस सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है लेकिन मुझे यकीन है कि पार्टी के इस कदम के बाद दिवंगत मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।
हो रहा है कांग्रेस मुक्त भारत
बीजेपी नेता ने कहा कि देश ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा, अभी भी कुछ राज्य बाकी हैं, लेकिन जल्दी ही सभी राजग का हिस्सा होंगे।
सुतिया के अलावा जेपी नड्डा ने ढाकुआखाना में भी चुनावी रैली की। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम में सत्ता मिलने पर पांच बातों की गारंटी का वादा किया है, लेकिन वह सिर्फ ‘भ्रष्टाचार की गारंटी’ दे सकती है।
पीएम के विजन से आगे बढ़ रहा असम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों को असम में सर्बानंद सोनोवाल नीत बीजेपी सरकार ने मूर्त रूप दिया। इससे असम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है।
नड्डा ने कहा, इस सीट से 27 मार्च को बीजेपी के उम्मीदवार नबकुमार डोले को जीत दिलाने की जिम्मेदारी राज्य के लोगों की है और हम आपको आश्वासन देते हैं कि सरकार सभी लंबित कामों को अगले पांच साल में पूरा करेगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस के कई नेता असम आ रहे हैं और पांच गारंटी की बात कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाल ही में असम में चुनाव प्रचार के दौरान पांच-गारंटी वाला अभियान शुरू किया।
असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च, जबकि दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा।
Published on:
16 Mar 2021 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
