24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assam Assembly Elections 2021: जानिए असम के पहले चरण में सीटों का सियासी समीकरण

Assam Assembly Elections 2021 पहले चरण के मतदान में बीजेपी के 37 तो कांग्रेस और एजीपी के 6-6 प्रत्याशी दोबारा आजमा रहे अपनी किस्मत

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 27, 2021

Assam Assembly Elections 2021

असम विधानसभा चुनाव 2021

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) को लेकर पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 47 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। इस बार चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के चलते वोटिंग के समय में इजाफा किया है। एक घंटे का वक्त मतदान के लिए बढ़ाया गया है।

आपको बता दें कि 12 जिलों की 47 सीटों के लिए 267 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शनिवार शाम 6 बजे तक ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस चरण को फतह करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आइए समझते हैं कि पहले चरण में सीटों के सियासी समीकरण को।

यह भी पढ़ेंः Assam Assembly Elections 2021 असम में मतदान शुरू, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने असमवासियों को याद दिलाई ये बात

असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Electionsn 2021 ) के रण का फैसला तीन चरण के मतदान में होगा। इसके पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को हो रही है। 47 सीटों के पहले चरण में जिस दल को ज्यादा सीटें मिलेंगी उसकी आगे की राह उतनी ही आसान होगी।

37 मौजूदा विधायक लड़ रहे दोबारा चुनाव
पहले चरण की 47 सीटों पर 37 मौजूदा विधायक दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 24 भारतीय जनता पार्टी के टिकट से मैदान में हैं।

इसी तरह कांग्रेस की बात करें तो इसके 6 प्रत्यासी दोबारा चुनावी मैदान में हैं। जबकि असम गण परिषद ( AGP) के भी 6 उम्मीदवार ही दोबार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ से एक विधायक चुनावी रण में दोबारा किस्मत आजमा रहे हैं।

अपर असम से 11 सीटें
पहले चरण की बात करें तो कुल 47 सीटों में से 11 सीटें अपर असम और उत्तरी असम की हैं।
जबकि 5 सीटें सेंट्रल असम के नगांव जिले की हैं।

बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती
पहले चरण को लेकर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती है, क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने यहां से जबरदस्त जीत हासिल की थी।

2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी एजेपी ( असम गण परिषद ) ने 35 सीट जीतकर अपने इरादे साफ कर दिए थे।

उस दौरान बीजेपी का वोट शेयर 36 फीसदी रहा और पार्टी को 27 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई।
वहीं कांग्रेस कांग्रेस की बात करें तो वो इस चरण से सिर्फ नौ सीटें ही जीत सकी थी।

आपको बता दें कि पिछले चुनाव यानी वर्ष 2016 से पहले तक अपर असम को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। कांग्रेस ने 2011 में यहां 38 सीटें यानी 46 फीसदी वोट शेयर के साथ अपनी जीत का झंडा गाढ़ा था। लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के इसी गढ़ में सेंध मारते हुए 2016 में उसे चित कर दिया और 27 सीटें जीतने में सफल रही।

यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021: कल 47 सीटों पर पड़ेंगे वोट, ऐसे ऑनलाइन डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप

कम मतों का अंतर
आपको बता दें कि पहले चरण की 47 सीटों में से कुछ सीटें ऐसी हैं जहां जीत-हार का अंतर भी काफी कम रहा है। इन सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशी को पांच हजार से भी कम वोटों से जीत मिली है।

इनमें अमगुरी, लखीमपुर, डूम डूमा और थोवरा के साथ-साथ शिवसागर सीट प्रमुख रूप से शामिल है। इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। यही वजह है कि इस चुनाव में भी इन सीटों पर सभी की नजरें रहेंगी।

आइए पढ़ेंः Assam Assembly Elections 2021 - Bhartiya Janta Party (BJP) Full Candidates List