
Assembly Election Result 2022
Assembly Election Result 2022: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बीते कई दिनों ने राजनीतिक घमासान चल रहा था। आखिरकार वो दिन आ गया जिसका नेता से लेकर जनता हर किसी को इंतजार था। उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में हुए चुनावों के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसका असर दिखने लगा है। पंजाब में आप की आंधी हो या फिर उत्तराखंड से लेकर अन्य राज्यों में बीजेपा का प्रदर्शन, यही नहीं कांग्रेस का साफ होता सुपड़ा भी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहा। यूजर्स ने मजेदार Memes की बाढ़ लगा दी।
रुझानों में यूपी में जहां पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की वापसी होती हुई नजर आ रही है, तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विपक्षी पार्टियों का एकदम सूपड़ा साफ कर दिया है। पंजाब में आप को प्रचंड बहुमत मिलता नजर आ रहा है। उत्तराखंड में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे चल रही है तो गोवा में भी बीजेपी कांग्रेस से खासा आगे है।
यह भी पढ़ें - Uttarakhand Assembly Election Result 2022: 'फ्लावर' का जबरदस्त 'फायर', इन 4 कारणों से BJP ने की वापसी
नतीजे अभी नहीं आए हैं लेकिन रुझानों में ही तस्वीर लगभग साफ हो गई है। ये रुझान नतीजों में तब्दील होते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने इलेक्शन रिजल्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।
ट्विटर पर यूपी और पंजाब इलेक्शन को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं। कुछ ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के साफ होने पर जमकर मौज ली, तो किसी ने अखिलेश यादव के पुराने बयानों को शेयर किया।
साथ ही पंजाब में आप की सफाई पर भी कई मजेदार मीम देखने को मिले. ट्विटर पर इलेक्शन रिजल्ट टॉप ट्रेंड है। इस हैशटैग पर लोग इलेक्शन रिजल्ट पर राय रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें - पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले EVM गड़बड़ी पर चुनाव आयुक्त का बड़ा बयान, कहा- छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं
Published on:
10 Mar 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
